Indian Railway: अयोध्या से रामेश्वरम तक 8 दिवसीय रेल पैकेज, जिसमें मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

Indian Railway: जनवरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। लोगों ने भगवान राम के दर्शन के लिए अभी…

Indian Railway: जनवरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। लोगों ने भगवान राम के दर्शन के लिए अभी से बुकिंग शुरू कर दी है। लोगों की आस्था को देखते हुए भारतीय रेलवे अयोध्या से रामेश्वरम तक टूर पैकेज शुरू कर रहा है। इसमें तमिलनाडु के द्वीपों और नदियों के अलावा कई मंदिरों का दौरा भी शामिल है।

अगले महीने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। वहां जाने के लिए लोगों ने अभी से बुकिंग भी शुरू कर दी है। 30 दिसंबर से फ्लाइट और सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत भी शुरू होने जा रही है। लोगों की आस्था को देखते हुए भारतीय रेलवे अयोध्या से रामेश्वरम तक का टूर पैकेज शुरू कर रहा है। इसमें कई मंदिरों के अलावा तमिलनाडु के द्वीपों और नदियों का दौरा भी शामिल है। खास बात यह है कि आठ दिन का पैकेज करीब 2000 रुपये प्रतिदिन का है।

आईआरसीटीसी ने 3 जनवरी को अयोध्या से तिरुचिरापल्ली-मदुरै-रामेश्वरम के लिए सात रात और आठ दिन का पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज में तिरुचिरापल्ली, मदुरै और रामेश्वरम के कई धार्मिक स्थल शामिल हैं। इस टूर पैकेज में थर्ड एसी तक का सफर किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 16,735 रुपये यानी करीब 2000 रुपये प्रतिदिन है।

टूर में शामिल हैं ये जगहें

अयोध्या से शुरू होकर यात्रा दक्षिण भारत के प्राचीन शहर तिरुचिरापल्ली तक जाएगी। फिर आप कावेरी और कोल्लिडम नदियों से घिरे श्रीरंगम द्वीप पर जाएंगे। वहां एक प्राचीन हिंदू मंदिर है, जिसे रंगनाथस्वामी के नाम से जाना जाता है। फिर भगवान शिव को समर्पित जंबुकेश्वर-अकिलंदेश्वरी मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही मदुरै में मीनाक्षी अम्मन मंदिर और फिर पम्मन द्वीप स्थित रामेश्वरम का दौरा करेंगे।

तीन तरह के पैकेज

Indian Railway: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है। अगर आप यात्रा के दौरान अकेले होटल चाहते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 32255 रुपये चुकाने होंगे। तो अगर आप टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं और दो लोग होटल में ठहर रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 20035 रुपये किराया देना होगा और अगर आप इस टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो आपको किराये के तौर पर 16735 रुपये चुकाने होंगे।

बच्चों का अलग किराया

अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा सफर कर रहा है तो बिस्तर सहित किराया 14460 रुपये होगा। बिना बेड के आपको 12890 रुपये चुकाने होंगे। इस पैकेज में रेलवे पर्यटकों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था करेगा। नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना दिया जाएगा और अच्छे होटल में रहने की व्यवस्था की जाएगी।

https://x.com/ANINewsUP/status/1739260232159940818?s=20

Related post

भारतीय रेलवे ने दी लाखों लोगों को सौगात, जनरल डिब्बे में सफर करने वाले कर सकेंगे 20 रुपये में भरपेट भोजन

भारतीय रेलवे ने दी लाखों लोगों को सौगात, जनरल…

रेलवे विभाग समय-समय पर यात्रियों की सुविधा के लिए कदम उठाता रहता है। ऐसे में रेलवे विभाग ने हाल ही में…

रेल मंत्री ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, एक…

भारतीय रेलवे लगातार अपनी सेवाओं में सुधार करने पर काम कर रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेनें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *