इंडिगो की फ्लाइट दो बार पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुसी, अमृतसर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

इंडिगो की श्रीनगर-जम्मू उड़ान 6E-2124 रविवार को खराब मौसम के कारण पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गई। फ्लाइट ने…

इंडिगो की श्रीनगर-जम्मू उड़ान 6E-2124 रविवार को खराब मौसम के कारण पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गई। फ्लाइट ने एक नहीं बल्कि दो बार पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया। इसके बाद पंजाब के अमृतसर में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। करीब पांच मिनट तक यह फ्लाइट पाकिस्तान एयरस्पेस में रही और सियालकोट होते जम्मू की ओर आ गई।

Indigo flight entered Pakistani airspace twice, emergency landing at Amritsar airport

जानकारी के मुताबिक, दो हफ्ते में इंडिगो फ्लाइट के पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में घुसने का यह दूसरा मामला है। 10 जून को भी मौसम खराब होने के कारण फ्लाइट पाकिस्तान एयरस्पेस में घुस गई थी। वह फ्लाइट अमृतसर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ी थी। लेकिन चंद मिनटों में ही मौसम खराब हो गया। हवा के साथ उड़ान को पाकिस्तान एयर स्पेस में जाना पड़ा था।

ऐसा खराब मौसम के कारण हुआ

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट के पाकिस्तानी एयरस्पेस में जाने से पहले दोनों देशों के संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई। यह फ्लाइट डाइवर्जन जम्मू और लाहौर की देखरेख में हुआ। इंडिगो फ्लाइट ने लैंड होने से पहले 9 बार अमृतसर एयरपोर्ट के चक्कर लगाए। इसके बाद फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति दी गई।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *