• spiritual
  • December 7, 2023
  • No Comment
  • 1 minute read

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश की इन जानी-मानी हस्तियों को भेजा गया न्योता, देखें पूरी लिस्ट

अयोध्या में रामलला के नए भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश की कई जानी-मानी हस्तियों को न्योता भेजा…

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में रामलला के नए भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश की कई जानी-मानी हस्तियों को न्योता भेजा गया है। इसमें कलाकार, साहित्यकार, धर्माचार्य और खेल जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं। इन सभी को 22 जनवरी का निमंत्रण भेजा गया है। इनमें सबसे प्रमुख नाम हैं- अमिताभ बच्चन, आशा भोंसले, अक्षय कुमार, रतन टाटा, मुकेश अंबानी। इसके अलावा खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के नए भव्य मंदिर का शुभारंभ करेंगे और उन्हीं के हाथों रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी।

मंदिर आंदोलन के नेताओं को सबसे पहले आमंत्रण

इन नामी हस्तियों के अलावा राम मंदिर आंदोलन के अगवा रहे भाजपा के बड़े नेता भी प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में नजर आएंगे, जिसमें लालकृष्ण आडवाणी, विनय कटियार, मुरली मनोहर जोशी, साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती को भी 22 जनवरी का न्योता भेजा गया है। इनके अलावा अलग-अलग धर्मगुरु भी इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में सिर्फ हिंदू ही नहीं, बल्कि जैन धर्म के महागुरु और जैन धर्म गुरु अचार्य लोकेश मुनि को भी मंदिर ट्रस्ट ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है।

इन खिलाड़ियों को भी मिला न्योता

इसके अलावा अगर लंबी सूची की बात करें, तो इसमें कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें निमंत्रण भेजा जा रहा है। देश के प्रसिद्ध फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया और ओलंपियन मैरी कॉम और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, पी गोपीचंद, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, कपिल देव के नाम निमंत्रण भेजने की तैयारी है। इसके अलावा देश के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी राम मंदिर के शुभारंभ का न्योता भेजा जा रहा है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *