आईपीएल-16 का आगाज आज से, अगले 52 दिनों में 10 टीमें कुल 70 मैच खेलेगी, जानें कैसे देखें फ्री

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण का आगाज आज अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से गुजरात टाइटंस और चेन्नई…

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण का आगाज आज अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहले मुकाबले से होगा। इससे पहले स्टेडियम में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे रंगारंग प्रस्तुति देकर आईपीएल की शुरुआत करेंगे। इसमें कैटरीना कैफ, तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंधाना, टाइगर श्रॉफ और अरिजीत सिंह हिस्सा लेंगे।

TATA IPL 2023

आईपीएल में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी और अगले 52 दिनों अर्थात 21 मई तक कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। इस दौरान देश के कुल 12 जगहों पर मैच होंगे, जिसमें हैदराबाद, अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला के स्टेडियम शामिल हैं। इसमें 18 डबल हेडर शामिल होंगे। इसका मतलब है कि एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे। वहीं इस बार 7+7 के फॉर्मूले पर मैच खेले जाएंगे। इसका मतलब है कि सभी टीमें अपने होम ग्राउंड पर 7-7 सात मैच खेलेगी।

यहां देख सकेंगे सारे मैच फ्री

इस बार आईपीएल के मैच दोपहर 3.30 बजे और शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे। इन सारे लीग मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 के पास हैं, जहां इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। वहीं अगर आप फ्री में देखना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल में जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड कर लें, जहां आप इसे मुफ्त देख सकते हैं।

आईपीएल 2023 की सभी टीमें और उनके कप्तान

1. चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी
2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस
3. मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा
4. पंजाब किंग्स- शिखर धवन
5. दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर
6. राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन
7. कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर
8. लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल
9. गुजरात टाइटन्स- हार्दिक पंड्या
10. सनराइजर्स हैदराबाद- एडन मारक्रम

Related post

केकेआर की बड़ी जीत के बाद शाहरुख खान ने विराट कोहली को सिखाया ‘झूम जो पठान’ हुक स्टेप

केकेआर की बड़ी जीत के बाद शाहरुख खान ने…

ईडन गार्डन्स में KKR की बड़ी जीत के बाद विराट कोहली और शाहरुख खान को देखा ‘झूमे जो पठान’ गाने पर…
अहमदाबाद में पिच कैसी है? क्या है आज के मैच की भविष्यवाणी, कैसी होगी प्लेइंग-11? जानें सबकुछ यहां

अहमदाबाद में पिच कैसी है? क्या है आज के…

आईपीएल का 16वां सीजन आज से शुरू हो रहा है। पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *