‘तारक मेहता… की बावरी ने मेकर्स पर लगाए टॉर्चर करने का आरोप, कहा- आत्महत्या का मन करता था

टेलीविजन पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। लेकिन पिछले कुछ वक्त…

टेलीविजन पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। लेकिन पिछले कुछ वक्त से इस शो को ग्रहण सा लग गया है। एक समय ऐसा था, जब यह शो लोगों के दिलों पर राज करता था। इस शो के कलाकार भी लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। लेकिन एक के बाद एक कलाकार इस शो को छोड़ रहे हैं। शो को छोड़ने के बाद एक्टर्स उनके साथ हुई बदसलूकी का पर्दाफाश भी करने लगे हैं। खास कर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में काम करने वाली एक्ट्रेसेस खुलकर अपने साथ हुई बदसलूकी के बारे में बोलने लगी है।

It happened to me that I felt like committing suicide.... Taarak Mehta's Bawari made serious allegations against the makers

शो के दौरान टॉर्चर किया गयाः मोनिका

यह पहली बार नहीं है जब शो के किसी कलाकार में ऐसी बात कही हो। इस सिलसिले की शुरुआत तब हुई, जब शो में रोशन का रोल प्ले करने वाली जेनिफर बंसीवाला ने शो छोड़कर मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए। जेनिफर के बाद एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया भी खुलकर सामने आई है। एक मुलाकात में उन्होंने बताया कि जब वह शो में काम कर रही थी, तो उनकी माता जी और दादी का देहांत हो गया। उस वक्त वे काफी दुखी थी। फिर भी शो के दौरान उन्हें टॉर्चर किया गया। घर में ऐसी स्थिति थी, फिर भी काम में टॉर्चर किया जाता था। जिनकी वजह से उन्हें आत्महत्या कर लेने के भी ख्याल आने लगे।

उन्हें समय पर पैसा नहीं दिया गयाः मोनिका

मोनिका ने यहां तक कह दिया कि जिस शो को देखने के लिए लोग बेचैन रहते हैं। उस शो के सेट पर ऐसा माहौल होता है कि वह कभी अपने माता-पिता को सेट पर लेकर नहीं गई। इतना ही नहीं मोनिका ने भी मेकर्स पर आरोप लगाया है कि उनको समय पर पैसे नहीं दिए जाते थे।

Related post

OTT Releases This Week: इस वीकेंड फुल ऑन एंटरटेनमेंट, महिला प्रधान फिल्मों की भरमार

OTT Releases This Week: इस वीकेंड फुल ऑन एंटरटेनमेंट,…

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गिनी चुनी फिल्में रिलीज हो गई है। ये वीकेंड हर सप्ताह से काफी अलग साबित होगा।…
आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग्स ही नहीं ये गलतियां भी लोगों को नहीं हुईं हजम, फिल्म देखने वालों का चकरा गया दिमाग

आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग्स ही नहीं ये गलतियां भी…

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर ओम राउत ने 500 करोड़ के बजट से इस फिल्म को बनाया है. महाकाव्य रामायण पर आधारित…
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के इन सितारों ने शो को कह दिया है अलविदा, जानें क्या थी वजह

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के इन सितारों ने…

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में यह पहला मौका नहीं है, जब किसी स्टार ने अचानक शो को छोड़ा हो।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *