- मनोरंजन
- June 6, 2023
- No Comment
- 1 minute read
‘तारक मेहता… की बावरी ने मेकर्स पर लगाए टॉर्चर करने का आरोप, कहा- आत्महत्या का मन करता था
टेलीविजन पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। लेकिन पिछले कुछ वक्त…
टेलीविजन पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। लेकिन पिछले कुछ वक्त से इस शो को ग्रहण सा लग गया है। एक समय ऐसा था, जब यह शो लोगों के दिलों पर राज करता था। इस शो के कलाकार भी लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। लेकिन एक के बाद एक कलाकार इस शो को छोड़ रहे हैं। शो को छोड़ने के बाद एक्टर्स उनके साथ हुई बदसलूकी का पर्दाफाश भी करने लगे हैं। खास कर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में काम करने वाली एक्ट्रेसेस खुलकर अपने साथ हुई बदसलूकी के बारे में बोलने लगी है।
शो के दौरान टॉर्चर किया गयाः मोनिका
यह पहली बार नहीं है जब शो के किसी कलाकार में ऐसी बात कही हो। इस सिलसिले की शुरुआत तब हुई, जब शो में रोशन का रोल प्ले करने वाली जेनिफर बंसीवाला ने शो छोड़कर मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए। जेनिफर के बाद एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया भी खुलकर सामने आई है। एक मुलाकात में उन्होंने बताया कि जब वह शो में काम कर रही थी, तो उनकी माता जी और दादी का देहांत हो गया। उस वक्त वे काफी दुखी थी। फिर भी शो के दौरान उन्हें टॉर्चर किया गया। घर में ऐसी स्थिति थी, फिर भी काम में टॉर्चर किया जाता था। जिनकी वजह से उन्हें आत्महत्या कर लेने के भी ख्याल आने लगे।
उन्हें समय पर पैसा नहीं दिया गयाः मोनिका
मोनिका ने यहां तक कह दिया कि जिस शो को देखने के लिए लोग बेचैन रहते हैं। उस शो के सेट पर ऐसा माहौल होता है कि वह कभी अपने माता-पिता को सेट पर लेकर नहीं गई। इतना ही नहीं मोनिका ने भी मेकर्स पर आरोप लगाया है कि उनको समय पर पैसे नहीं दिए जाते थे।