- ख़बरें
- July 25, 2023
- No Comment
- 1 minute read
जम्मू-कश्मीर: सरपंच का ऐलान, प्लास्टिक दो और सोना ले जाओ, रातों-रात प्लास्टिक मुक्त हो गया गांव
भारत छोटे-छोटे गाँवों से बना देश है। यदि भारत में पर्यावरण को सुधारना है तो यहां के गांवों को स्वच्छ…
भारत छोटे-छोटे गाँवों से बना देश है। यदि भारत में पर्यावरण को सुधारना है तो यहां के गांवों को स्वच्छ बनाना होगा। गांव स्वच्छ हो जाएंगे तो देश की तस्वीर बदल जाएगी। हालांकि, पिछले कुछ सालों में देश के कई गांवों की सूरत बदल गई है। ये गांव पूरी दुनिया में मशहूर हो गए हैं. अब ऐसा ही कुछ जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के एक गांव में हुआ है।
इस गांव के सरपंच ने स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्लास्टिक मुक्त भूमि के लिए भी पहल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह गांव चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि यहां लोगों को 20 क्विंटल प्लास्टिक कचरा देने पर एक सोने का सिक्का मुफ्त दिया जाता है।
गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने की पहल
यह गांव अनंतनाग जिले में स्थित है और इसका नाम सादिवारा है। यहां के सरपंच ने गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने की पहल शुरू की. गांव के सरपंच फारूक अहमद गनई गांव को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त कराना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने कई बार प्रयास किया लेकिन उन्हें अधिक सफलता नहीं मिली। लेकिन फिर उन्होंने घोषणा की कि वहां लोगों की भीड़ है. इसकी घोषणा होते ही वहां का प्लास्टिक कचरा साफ हो गया.
15 दिन के अंदर ही गांव प्लास्टिक मुक्त घोषित
सरपंच ने ‘प्लास्टिक दो और सोना लो’ नाम से एक अभियान शुरू किया था. इस योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति 20 क्विंटल प्लास्टिक कचरा दान करता है तो पंचायत उसे एक सोने का सिक्का देती है. अब स्थिति यह हो गई है कि अभियान के 15 दिन के अंदर ही पूरे गांव को प्लास्टिक मुक्त घोषित कर दिया गया. इसे देखते हुए इसके आसपास की कई अन्य पंचायतों ने भी इस योजना को अपनाया है।