- राजनीति
- August 6, 2023
- No Comment
- 1 minute read
मणिपुर में बीजेपी को झटका, सहयोगी दल कुकी पीपुल्स एलायंस ने वापस लिया समर्थन
मणिपुर में बीजेपी की सहयोगी दल कुकी पीपुल्स एलायंस ने एन बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया है।…
मणिपुर में बीजेपी की सहयोगी दल कुकी पीपुल्स एलायंस ने एन बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एनडीए की सहयोगी कुकी पीपुल्स अलायंस ने मणिपुर में एन बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। कुकी पीपुल्स एलायंस की राज्य में दो विधायक है।
कुकी पीपुल्स एलायंस पार्टी ने रविवार (6 अगस्त) को राज्यपाल अनुसुइया उइके को पत्र लिखकर समर्थन वापस लेने की घोषणा की। केपीए प्रमुख टोंगमांग हाओकिप ने कहा कि मौजूदा टकराव पर लंबा विचार करने के बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली मणिपुर की मौजूदा सरकार के लिए समर्थन जारी रखने का अब कोई मतलब नहीं है।
केपीए ने समर्थन लिया वापस
उन्होंने आगे कहा कि केपीए मणिपुर सरकार से अपना समर्थन वापस ले रही है। मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में कुकी पीपुल्स एलायंस के दो विधायक (सैकुल से के.एच. हांगशिंग और सिंघट से चिनलुंगथांग) हैं। मणिपुर विधानसभा में कुकी-जोमी समुदाय के 10 विधायक हैं, जिनमें से सात बीजेपी के, दो कुकी पीपुल्स एलायंस और एक निर्दलीय विधायक शामिल है।
मणिपुर हिंसा में 160 से ज्यादा की मौत
मणिपुर में बीती तीन मई से हिंसा जारी है। इस जातीय हिंसा में अब तक 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल, अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मैतई समुदाय मांग कर रहे हैं। इसको लेकर दोनों समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई। राज्य में सेना और उग्रवादियों के बीच सामना हो रहा है। वहीं सीएम एन बीरेन सिंह को बर्खास्त करने की लगातार मांग उठ रही है।