- Blog
- January 9, 2023
- No Comment
- 1 minute read
जोशीमठ की धसती जमीन के लिए सुरंग जिम्मेदार नही, NTPC ने इस कदर सफाई पेश की
जोशीमठ की धसती जमीन के लिए सुरंग जिम्मेदार नही, NTPC ने इस कदर सफाई पेश की जोशीमठ की धसती जमीन…
जोशीमठ की धसती जमीन के लिए सुरंग जिम्मेदार नही, NTPC ने इस कदर सफाई पेश की
जोशीमठ की धसती जमीन के लिए सुरंग जिम्मेदार नही- जोशीमठ घटनाएं में जमीन धंसने की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है।प्रभावित परिवारों प्रशासन की तरफ से लगातार सुरक्षित जगह पर पहुंचाने का काम जारी है। इसके अलावा किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए सुरक्षाबलों को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया है।यही नहीं जोशीमठ में चल रहे एनटीसीपी समेत कई निर्माण कार्य को तत्काल रुप से रोक दिया गया है। अब इस मसले पर एनटीपीसी ने अपनी सफाई पेश की है।
जोशीमठ में निर्माण कार्य रोक दिए गए
जोशीमठ संकट के कारण एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट को मौजूदा समय में सरकार ने रोक दिया है। ऐसा जान पड़ता है कि एनटीपीसी की बनाई गई सुरंग की वजह से जोशीमठ में धंसने की घटनाएं बढ़ती जा रही है।वही इस मामले में एनटीपीसी ने सफाई पेश की है।इस मामले में उसका का कहना है एनटीपीसी जोशीमठ शहर के नीचे सुरंग का निर्माण नहीं कर सक रहा है। इस खास सुरंग का निर्माण टनल बोरिंग मशीन से किया जा रहा है। वर्तमान समय में कोई भी ब्लास्टिंग का काम नहीं किया जा रहा है। एनटीपीसी पूरी जिम्मेदारी सहित कहना चाहती है।इस सुरंग के चलते जोशीमठ की जमीन कतई नहीं धंस रही।
जोशीमठ में भू-धंसाव की घटनाओं को देखते हुए एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट के पैनल के अंदर का काम को तत्काल रुप से रोक दिया गया है। प्रशासन ने भी बीआरओ के तहत निर्मित हेलंग बाईपास निर्माण कार्य के अलावा एनटीपीसी के तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के तहत निर्माण कार्य और नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव को देखते हुए रोक लगा दी है। यही नहीं जोशी – औली रोपवे का संचालन भी अगले आदेश तक की अवधि के लिए पूरी तरह से रोक लगा दिया है।