कैलाश मानसरोवर यात्रा हुई मुश्किल: चीन ने बढ़ाई फीस, तीर्थयात्रियों को करना होगा इस नियम का पालन

कैलाश मान सरोवर यात्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, खबर यह है कि चीन ने कैलाश…

कैलाश मान सरोवर यात्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, खबर यह है कि चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा का शुल्क दोगुना कर दिया है। भारतीय पर्यटकों को आने से रोकने के लिए चीन ने कड़े नियम बनाए हैं। इसके साथ ही अब वीजा बनवाने के लिए तीर्थयात्रियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा।

कैलाश मानसरोवर यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। हालांकि अब चीन ने एक बार फिर गलती की है। जानकारी के मुताबिक, चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा का शुल्क दोगुना कर दिया है। इसके साथ ही वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होने पर वीजा बनवाने के लिए चीनी दूतावास जाना पड़ता है।

Kailash Mansarovar yatra became difficult: China increased fees
व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए वीजा बनवाने के लिए तीर्थयात्रियों को अब व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा। बायोमेट्रिक पहचान की प्रक्रिया चीनी दूतावास के बेस कैंप जाकर करनी होगी। इसके साथ अब वीजा के लिए कम से कम 5 लोग होने चाहिए और गाइड-कुक के लिए यात्री को 300 डॉलर देने होंगे। साथ ही एक कर्मचारी को 15 दिन के लिए 13 हजार का भुगतान करना है।

Related post

अब वाहन में बैठकर भी आदि कैलाश जा सकेंगे श्रद्धालु, 20 हजार फीट की ऊंचाई पर रास्ता तैयार

अब वाहन में बैठकर भी आदि कैलाश जा सकेंगे…

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चार मई से आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा शुरू होगी। आपको बता दें कि अभी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *