सनराइजर्स हैदराबाद की हार से काव्या मारन का उतरा चेहरा, कोहली-डुप्लेसिस के आगे मुंबई बेदम

आईपीएल 2023 के तीसरे दिन रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को…

आईपीएल 2023 के तीसरे दिन रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने हैदराबाद को 204 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन हैदराबाद की टीम महज 131 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। जोस बटलर, संजू सैमसन और यशश्वी जायसवाल ने हैदराबाद के गेंदबाजों की सांसें थाम लीं।

IPL 2023 SRH lost

जवाब में हैदराबाद की बैटिंग लेन क्रिकेट जैसी नजर आई। इस टीम के लिए 100 रन बनाना भी मुश्किल लग रहा था। अगर उमरान मलिक और अब्दुल समद ने आखिरी दो ओवरों में 36 रन नहीं जोड़े होते, तो वे बुरी तरह हार जाते। राजस्थान के बल्लेबाजों ने जमकर रन लुटाए और 204 रन का टारगेट दिया। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि हैदराबाद भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करेगी क्योंकि रन बनाना काफी मुश्किल था। अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहले अभिषेक शर्मा (0) और राहुल त्रिपाठी (0) को बोल्ड किया। इसके बाद टीम ताश की पत्तों की तरह बिखर गई। टीम की मालकिन काव्या मारन स्टेडियम में मौजूद थीं और इस हार से वह भी काफी निराश दिखीं।

IPL 2023
Source TATA IPL

 

मुंबई के धुरंधर आरसीबी के सामने हुए ढेर

वहीं दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम महज 171 रन ही बना सकी। इस मैच में ईशान किशन, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव कुछ नहीं कर सके। मुंबई की तरफ से सिर्फ तिलक वर्मा ने 84 रनों की तूफानी पारी खेली। आरसीबी की तरफ से कर्ण शर्मा ने दो विकेट झटके। 172 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की बल्लेबाजी देखते बन रही थी। फॉफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिे 148 रनों की साझेदारी की। डुप्लेसिस 73 जबकि विराट कोहली ने 82 रनों की पारी खेली।

Related post

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार बनी चैंपियन, गुजरात को 5 विकेट से हराया

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार बनी चैंपियन,…

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल 2023 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच…
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर गुजरात टायटंस दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर गुजरात…

आईपीएल 2023 में शुक्रवार को अहमदाबाद में रोमांचक क्वालिफायर 2 मैच खेला गया। शुरुआती बारिश के बाद टॉस हारकर उतरी गुजरात…
लखनऊ को हराकर क्वालिफायर 2 में पहुंची मुंबई, मधवाल ने 5 विकेट झटके

लखनऊ को हराकर क्वालिफायर 2 में पहुंची मुंबई, मधवाल…

आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *