केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा 5 दिनों के लिए बंद, G20 सम्मेलन के लिए सभी हेलीकॉप्टर दिल्ली पहुंचे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन 2023 के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत 9 और 10 सितंबर को सम्मेलन…

केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन 2023 के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत 9 और 10 सितंबर को सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हालांकि इन सबका असर उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में भी देखने को मिल रहा है। यहां श्रद्धालुओं को दी जाने वाली हेलीकॉप्टर सेवा 7 से 11 सितंबर तक पूरी तरह से बंद कर दी गई है।

दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसे देखते हुए केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बंद कर दी गई है और सभी हेलीकॉप्टरों को जी-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली बुला लिया गया है। वर्तमान में 8 हेलीकॉप्टर कंपनियां केदारनाथ धाम में अपनी सेवाएं दे रही हैं। अब उनकी हेली सेवा जी-20 के लिए बुक हो गई है।

हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम की यात्रा

उत्तराखंड के गढ़वाल रेंज आईजी के.एस. नागन्याल ने बताया कि जिन यात्रियों ने सात से 11 सितंबर तक हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग कराई है, वे 11 सितंबर के बाद ही हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जी20 कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ऐसा फैसला लिया गया है। सम्मेलन समाप्त होने के बाद श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू होगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *