आज से शुरु होगा लाइट एंड साउंड शो।

गृहमंत्री अमित शाह ने कल यानी 16 जनवरी को लाल किले पर जय हिंद लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत…

गृहमंत्री अमित शाह ने कल यानी 16 जनवरी को लाल किले पर जय हिंद लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की। इस लाइट एंड साउंड शो का आनंद आज यानी 17 जनवरी से लोग उठा सकते है।

यह लाइट & साउंड शो जो कि एक घंटे तक चलेगा । इस एक घंटे तक चलने वाले लाइट एंड साउंड शो “जय हिंद” को तीन भागो में बांटा गया है , जिसमे मराठों के उदय , 1875 के स्वतंत्र संग्राम, भारतीय राष्ट्रीय सेना के उदय और आइएनए के परिक्षणों सहित भारत के इतिहास के प्रमुख प्रसंगो को जीवंत किया जाएगा।

लाइट एंड साउंड शो

यह तीन भाग का शो नौबतखाना से दीवान-ए-आम से दिवान -ए- खास तक लाल किले के अंदर विभिन्न स्मारको में प्रदर्शित किया जाएगा।

जिसमे प्रदर्शन कला के सभी रूपो जैसे की प्रोजेक्शन मैपिंग , लाइव एक्शन फिल्मो, प्रकाश और इमर्सिव साउंड, अभिनेताओं और कठपुतलियों का उपयोग करके स्वतंत्रता की लडाई और पिछले 75 वर्षो मे भारत की निरंतर प्रगति को दिखाया जाएगा।

लगभग 5 साल के लंबे अंतराल के बाद लाल किले में लाइट & साउंड शो एक नए सिरे से शुरु हो रहा है। आज लाल किले पर आम जनता भी लाइट & साउंड शो का आनंद उठा सकती है। यह एक घंटे का फीचर रोजाना हिंदी और अंग्रेजी मे आयोजित किया जाएगा ।

लाइट एंड साउंड शो

आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रुप में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने पहले ही 4 संग्रहालय खोले है। जिनमे याद-ए-जलियां संग्रहालय, 1857 पर संग्रहालय- भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम, आजादी के दीवाने और लाल किले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय शामिल है। यह अनुमान व्यक्त किया जा रहा है कि यह नया लाइट एंड साउंड शो दर्शको के बीच देशभक्ति के गौरव को और मजबूत करेगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *