- ख़बरें
- December 27, 2023
- No Comment
- 1 minute read
दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास ‘जोरदार धमाका’, पुलिस ने बरामद किया राजदूत के नाम लिखा गया लेटर
दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास ‘जोरदार धमाका’, पुलिस ने बरामद किया राजदूत के नाम लिखा गया लेटर नई दिल्ली…
दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास ‘जोरदार धमाका’, पुलिस ने बरामद किया राजदूत के नाम लिखा गया लेटर
नई दिल्ली स्थित इजरायल के दूतावास के पास मंगलवार शाम को एक विस्फोट हुआ और इजरायली राजदूत को संबोधित एक पत्र घटनास्थल से बरामद किया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने कहा कि अभी तक घटनास्थल से कोई विस्फोटक नहीं मिला है। तलाशी अभियान जारी है एवं दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि दूतावास के पीछे एक उद्यान क्षेत्र में इजराइली राजदूत को संबोधित टाइप किया हुआ एक पत्र पाया गया, जहां पर यह विस्फोट हुआ था।
उन्होंने कहा कि पत्र की प्रामाणिकता की जांच चल रही है। इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा कि इस बात की हम पुष्टि कर सकते हैं कि करीब शाम 5:48 बजे दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था। अभी भी दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम हालात की जांच कर रही हैं। भारत में इजरायली मिशन के उपप्रमुख ओहद नकाश कयनार ने कहा कि हमारे सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं। दिल्ली की स्थानीय सुरक्षा टीम के साथ हमारी सुरक्षा टीम पूर्ण सहयोग के साथ काम कर रही हैं एवं मामले की आगे की जांच भी करेंगी।
शाम पांच बजकर 45 मिनट पर विस्फोट
दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, शाम पांच बजकर 45 मिनट पर विस्फोट होने की सूचना देने वाली कॉल आई थी और दिल्ली पुलिस के पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) के जरिए स्थानांतरित हुई थी। तुरंत अग्निशमन विभाग ने दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेज दिया। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर हैं एवं तलाशी अभियान जारी है।
अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को फोन करने वाले ने बताया कि दूतावास के पीछे विस्फोट हुआ है। मीडिया को हिंदी भवन में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने बताया कि उसने दूतावास के पीछे तेज आवाज सुनी और इसकी सूचना पुलिस को दी। दिल्ली पुलिस मौके पर वहां पहुंच गई है। बता दें कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है एवं सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे इलाके की तलाशी ले रहे हैं लेकिन अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है और अभी भी तलाशी अभियान जारी है।
इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू
अधिकारियों ने बताया कि इजरायली दूतावास के आसपास सुरक्षाकर्मी इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से हाई अलर्ट पर हैं। बता दें कि दिल्ली में जनवरी 2021 में इजरायली दूतावास के पास कम तीव्रता का एक विस्फोट हुआ था, जिसमें कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं। इसमें कोई जानहानि नहीं हुई थी। गौरतलब है कि इससे पहले, यहां फरवरी 2012 में इजराइली दूतावास की एक कार के नीचे बम लगाया गया था, जिसके कारण एक राजनयिक की पत्नी घायल हो गई थीं।