- स्पोर्ट्स
- February 27, 2023
- No Comment
- 1 minute read
महिला टी20 वर्ल्ड कपः ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना चैंपियन, हार के बावजूद अफ्रीकी टीम ने रचा इतिहास
महिला क्रिकेट में पहले से ही दबदबा रखने वाली मेग लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत के क्रम…
महिला क्रिकेट में पहले से ही दबदबा रखने वाली मेग लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत के क्रम को बरकरार रखते हुए छठी बार महिला टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। केपटाउन में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने से रोक दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टार ओपनर बेथ मूनी की नाबाद 74 रन के बदौलत 20 ओवर 6 विकेट खोकर 156 रन बना सकी। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। इस तरह उसे 19 रन से हार मिली।
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपना पहला टी20 विश्व कप जीतने के लिए मैदान में उतरी थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उनका सपना तोड़ दिया और लगातार छठी बार टी20 विश्व कप जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर रिकॉर्ड भी बनाया है।
इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में
दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को हराया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भारत को पांच रनों से हराया था। भारत लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची थी। हालांकि उसे ऑस्ट्रेलिया से 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिले 8.27 करोड़ रुपए
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी और इनाम के तौर पर 8.27 करोड़ रुपये की राशि दी गई है।
दक्षिण अफ्रीका को 4.13 करोड़ रुपये की राशि
ऑस्ट्रेलिया के अलावा इस टूर्नामेंट में फाइनल मैच हारकर उपविजेता रहे दक्षिण अफ्रीका को 4.13 करोड़ रुपये की राशि मिली है। इन दोनों टीमों के अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम को 1.73 करोड़ रुपए की राशि मिली है ।
बेथ मूनी एक बार फिर टी20 की क्वीन
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की स्टार ओपनर बेथ मूनी एक बार फिर क्वीन बनकर उभरी हैं। उन्होंने एक बार फिर एक बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में बड़ी पारी खेली। फाइनल मैच में मूनी ने 53 गेंदों पर 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 74 रनों की तूफानी पारी खेली। मूनी की मैच जिताऊ पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार टी20 विश्व कप जीतने में सफल रही।