- मनोरंजन
- June 6, 2023
- No Comment
- 1 minute read
आदि पुरुष’ को लेकर मेकर्स ने की बड़ी घोषणा, हर थिएटर में एक सीट हनुमान जी के लिए खाली रखी जाएगी
सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘आदि पुरुष’ का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। ‘आदि पुरुष’ फिल्म इस साल की बिग…
सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘आदि पुरुष’ का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। ‘आदि पुरुष’ फिल्म इस साल की बिग बजट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को लेकर एक और घोषणा की गई है। फिल्म 16 जून को थियेटर में रिलीज हो रही है। अब फिल्म मेकर्स ने निर्णय किया है कि हर थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान को समर्पित करके खाली रखी जाएगी। यानी कि आदि पुरुष फिल्म की स्क्रीनिंग होगी, तब हर थिएटर में एक टिकट को बेचा नहीं जाएगा।
ओम राऊत की फिल्म आदि पुरुष में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नाग मुख्य भूमिकाओं में देखने को मिलेंगे। ‘आदि पुरुष’ फिल्म रिलीज हो, उससे पहले निर्माताओं ने यह तय किया है कि हर सिनेमा हॉल में एक सीट भगवान हनुमान को समर्पित की जाएगी। फिल्म मेकर्स ने कहा है कि जहां भी रामायण का पाठ होता है, वहां हनुमान जी दिखाई देते हैं। ऐसे में उनका विश्वास है कि आदि पुरुष फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भी हनुमान जी आशीर्वाद देंगे। इसलिए फिल्म के दौरान थियेटर हॉल में एक सीट हनुमान जी के लिए रिजर्व की जाएगी। ‘आदि पुरुष’ फिल्म को हनुमान जी की उपस्थिति मानकर भव्यता के साथ देखनी चाहिए।
फिल्म में वीएफएक्स का हुआ है जबर्दस्त इस्तेमाल
‘आदि पुरुष’ फिल्म 700 करोड़ के बजट में तैयार हुई है। यह फिल्म भारतीय महाकाव्य रामायण पर आधारित है। रिपोर्ट अनुसार इस फिल्म में वीएफएक्स का यूज जबरदस्त तरीके से किया गया है। फिल्म 16 जून को देखने को मिलेगी। उससे पहले फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। इसके अलावा फिल्म के गाने भी रिलीज हो चुके हैं। जिन्हें भी लोगों की तरफ से ढेर सारा प्यार मिला है।