ममता बनर्जी टीम इंडिया की प्रैक्टिस जर्सी के रंग पर भड़की, कहा- सरकार हर चीज का भगवाकरण कर रही है

ममता बनर्जी टीम इंडिया की प्रैक्टिस जर्सी के रंग पर भड़की, कहा- सरकार हर चीज का भगवाकरण कर रही है…

ममता बनर्जी टीम इंडिया की प्रैक्टिस जर्सी के रंग पर भड़की, कहा- सरकार हर चीज का भगवाकरण कर रही है

ममता बनर्जी टीम इंडिया की प्रैक्टिस जर्सी के रंग पर भड़की, कहा- सरकार हर चीज का भगवाकरण कर रही है
केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि वह भारतीय क्रिकेट का भगवाकरण करने का प्रयास कर रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि न केवल क्रिकेट टीम की प्रेक्टिस जर्सी, बल्कि मेट्रो स्टेशनों को भी बीजेपी ने भगवा रंग में रंग दिया है।

सीएम ममता बनर्जी ने मध्य कोलकाता के पोस्ता बाजार में जगधात्री पूजा के उद्धाटन अवसर पर कहा कि सब कुछ अब भगवा हो रहा है। अपने भारतीय खिलाड़ियों पर हमे गर्व है और मुझे विश्वास है कि वे विश्व विजेता बनेंगे। किन्तु अब अभ्यास के दौरान उनकी ड्रेस भी भगवा हो गई है। पहले वे नीला रंग पहनते थे। इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों में भी भगवा रंग किया जा रहा है। इतना ही नहीं, हर चीज का नाम अब नमो के नाम पर रखा जा रहा है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि ममता बनर्जी ने किसी का नाम नहीं लिया था। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश जनता का है, न कि सिर्फ एक पार्टी की जनता की।

कोलकाता को नीले और सफेद से रंग दिया

ममता बनर्जी के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया ने कहा कि विश्वकप के लिए टीम इंडिया की इच्छा का हम स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि जब वे कहती हैं कि टीम इंडिया अभ्यास के दौरान भगवा जर्सी पहनती है तो टीम इंडिया का भगवाकरण हो गया है तो उस तिरंगे के बारे में क्या कहें जहां भगवा सबसे ऊपर है। सूर्य की पहली किरण के रंग कैसा होता है? वह कहती है कि नीला रंग पहनने के लिए टीम इंडिया संघर्ष करती है। उन्हें पता होना चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत कूटनीतिक कारणों से नीले रंग का इस्तेमाल करता है। उन्होंने तो खुद ही शहर को नीले एवं सफेद रंग से रंगा है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *