मणिपुर में भीड़ ने एंबुलेंस को रोककर लगा दी आग, जिंदा जलाया बच्चे सहित तीन लोगों को

मणिपुर से ऐक दर्दनाक घटना की खबर आई है। मणिपुर के पश्चिम इंफाल जिले में कुछ लोगों ने एंबुलेंस को…

मणिपुर से ऐक दर्दनाक घटना की खबर आई है। मणिपुर के पश्चिम इंफाल जिले में कुछ लोगों ने एंबुलेंस को रास्ते में रोक उसमें आग लगा दी थी। इस एंबुलेंस में एक मां अपने 8 साल के बच्चे को हॉस्पिटल ले जा रही थी। लोगों ने 3 लोगों समेत एंबुलेंस को आग लगा दी। इस घटना में 8 साल के घायल बच्चे उसकी मां और अन्य एक रिश्तेदार की मौत हो गई है। अधिकारियों ने इस घटना को लेकर बताया था कि नजदीकी विस्तार में गोलीबारी की एक घटना के दौरान बच्चे को गोली लग गई थी। घायल बच्चे को उसकी मां और एक रिश्तेदार इंफाल स्थित हॉस्पिटल ले जा रहे थे।

उसी दौरान पढ़कर हुए लोगों ने एंबुलेंस को बीच रास्ते में रोका और उसे आग लगा दी। इस घटना में 8 साल के बच्चे, 45 वर्षीय उसकी मां और अन्य एक रिश्तेदार की एंबुलेंस में ही मौत हो गई। इस घटना की पुष्टि असम राइफल्स के वरिष्ठ अधिकारी ने की है। साथ ही में उन्होंने बताया है कि घटनास्थल और उसके आसपास के एरिया में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

घटना में जिस बच्चे की मौत हुई वह और उसकी मां असम राइफल्स के राहत शिविर में रह रहे थे। वही गोलीबारी की घटना में बच्चा घायल हो गया था। असम राइफल्स के अधिकारियों ने तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था की। बच्चे को उसकी मां और अन्य एक रिश्तेदार सड़क मार्ग से इंफाल हॉस्पिटल ले जा रहे थे।

एंबुलेंस हॉस्पिटल पहुंचे उससे पहले ही कुछ लोगों ने शाम 6:00 बजे के करीब एंबुलेंस को रोका और उसमें आग लगा दी इस घटना में वाहन में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई।

Related post

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश, कराची के अस्पताल में भर्ती; D-कंपनी में मचा हड़कंप

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की…

दुनिया का कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का भगोड़ा दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर देकर मारने की कोशिश की है।…
जिन लोगों ने अभी तक नहीं भरा टैक्स उनको लग सकता है झटका, जाना पड सकता है जेल

जिन लोगों ने अभी तक नहीं भरा टैक्स उनको…

जिन लोगों की सैलरी टैक्सेबल है उनके लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 थी। यानी कि टैक्स…
23 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, भारत और रूस का चंद्रयान एक साथ पहुंचेगी चंद्र पर

23 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, भारत और रूस का…

23 अगस्त 2023 यह तारीख मात्र भारत के लिए नहीं लेकिन दुनिया भर के देशों के लिए खास रहने वाली है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *