पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर ‘फुलटाइम’ धोखाधड़ी करने वाली 100 से अधिक वेबसाइटों को किया गया ब्लॉक

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अंशकालिक नौकरियों के नाम पर 100 से ज्यादा पूर्णकालिक धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया…

पार्ट-टाइम जॉब

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अंशकालिक नौकरियों के नाम पर 100 से ज्यादा पूर्णकालिक धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है। वेबसाइट लोगों को अवैध निवेश करने का भी लालच देती थी। यह वेबसाइट विदेश से संचालित की जाती थी और इसे विशेष रूप से भारतीयों को धोखा देने के लिए डिजाइन किया गया था। इसका विज्ञापन विभिन्न भारतीय भाषाओं में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया गया था।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अंशकालिक नौकरियों के लिए जाल बिछाने वाले विज्ञापनों का उद्देश्य सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और काम की तलाश कर रहे युवाओं को फंसाना था। एक बार जब इस प्रकार के विज्ञापन पर क्लिक किया गया, तो व्यक्ति को वीडियो को पसंद करने और सदस्यता लेने और मैप को रेटिंग देने जैसे सरल कार्य दिए गए। विश्वास हासिल करने के लिए काम या टास्क शुरू में पूरा होने पर कमीशन भी दिया जाता था। इसके बाद व्यक्ति को अधिक कमाई का लालच देकर निवेश के लिए बरगलाया गया।

लाखों लोगों को शिकार बनाती थी ये वेबासाइटें

इस तरह, व्यक्ति को लालच दिया जाता था कि वह बड़ी रकम निकाल ले और फिर उसे काम देना बंद कर दे और उसका फोन भी ब्लॉक कर दे। ऐसी वेबसाइटें देश के लाखों युवाओं, महिलाओं और रिटायर कर्मचारियों को शिकार बनाती थीं। गृह मंत्रालय की जांच से पता चला है कि रुपये को भारत में रखने के बजाय क्रिप्टोकरेंसी, कार्ड नेटवर्क, एटीएम भुगतान और अंतरराष्ट्रीय फिनटेक कंपनियों के जरिए विदेशों में भेजा गया था। धोखाधड़ी की शिकायत के बाद भी उसे वापस लाना असंभव था। धोखाधड़ी के इस पूरे पैटर्न को समझने के बाद गृह मंत्रालय ने कार्रवाई की।

साइबर सुरक्षित भारत है पीएम मोदी का मिशन

प्रधानमंत्री मोदी का विजन साइबर सुरक्षित भारत है। इसके बाद भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (IFORC) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस धोखाधड़ी वाली वेबसाइट को ब्लॉक करने की सिफारिश की।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *