- ख़बरें
- February 4, 2023
- No Comment
- 1 minute read
नरेंद्र मोदी के बाद क्या योगी आदित्यनाथ होंगे PM के असली दावेदार, जानें उनकी राय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी की ओर से पीएम की बागडोर कौन संभालेगा? इस सवाल का जवाब जानने के…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी की ओर से पीएम की बागडोर कौन संभालेगा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हर कोई इच्छुक है। कोई गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कयास लगा रहा तो कोई यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को मोदी के बाद प्रधानमंत्री के पद का दावेदार समझ रहा। कई जगहों पर बीजेपी के अन्य मुख्यमंत्रियों की चर्चा शुरू हो गई है, लेकिन इसी दौरान सीएम आदित्यनाथ ने साफ तौर पर कह दिया है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के पद को लेकर क्या सोचते है।
पीएम के दावेदार को लेकर योगी की राय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वीकारा की वो किसी भी पद के दावेदार नहीं है, लेकिन उनकी यूपी में रहने की इच्छा है। प्रधानमंत्री मोदी देश की सबसे बड़ी ताकत के रूप में देखे जाते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व से ही भारत की छवि पूरे देश में बनी है। पीएम मोदी का नाम किसी भी चुनाव में अपने आप से कहीं बड़ा है। 2014 में उनके पीएम बनने के बाद से समाज के हर दर्जे के लोगों को लाभ पहुंचा है। उन्होंने लोगों से जो वादे किए थे, उसे पूरा करके भी दिखाया है।
आगामी लोकसभा चुनाव पर योगी का राय
एक इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ से 2024 के लोकसभा के चुनाव को लेकर भी तमाम सवाल पूछे गए। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना था कि बीजेपी को 2024 में दोबारा से बहुमत मिलेगा। इस बार यूपी में बीजेपी पहले की अपेक्षा ज्यादा सीटें जीतेगी और बीजेपी की ही सरकार बनेगी। अगले आम चुनाव में बीजेपी को 300 से 315 तक लोकसभा सीट मिलने की संभावना जताई जा रही है।