- ख़बरें
- February 4, 2023
- No Comment
- 1 minute read
नाइजीरिया का यह शख्स चप्पल से सुंदर आर्ट बनाकर हुआ मशहूर।
नाइजीरिया जो कि आफ्रिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है वही का एक शख्स अभी काफी चर्चा में है…
नाइजीरिया जो कि आफ्रिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है वही का एक शख्स अभी काफी चर्चा में है सोशियल मिडिया पर भी इस शख्स ने बनाए आर्ट के चर्चे हो रहे है ,, जी हा आपको सुनने मे शायद अजीब लगेगा पर नाइजीरिया मे बसा यह शख्स कूडे और कचरो में से लोगो की पुरानी चप्पलो को बीनता है अब आप सोचेंगे कि इसमे नई बात क्या है यह काम तो हर कबाड़ी वाला करता ही है वहा मौजूद लोगो को भी कुछ एसा ही लगा था जब उन्होने इस शख्स को चप्पल बीनते हुए देखा पर लोगो के होश उड गए जब उन्हे पता लगा कि वह कोई कबाडी वाला नही किन्तु एक बहुत बड़ा आर्टिस्ट है।
नाइजीरिया के ओवन स्थिति मे एबेकुटा में रहने वाले इस शख्स का नाम युजीन कोमोबोय है । हाल ही में इस शख्स ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कई विडियोज पोस्ट किए है उन विडियो मे वह पुराने चप्पलो को बीन कर उनकी पोट्रेट बना रहा है और उसके द्वारा बनाई गई यह कलाकृति इतनी लाजवाब है कि लोग इसे देखते ही रह गए।
दरअसल इस शख्स के चप्पलो से कलाकृति बनाने के पीछे 2 उद्देश्य है पहला प्लास्टिक के रूप मे बढ रहे इस खतरे को कम करना और पृथ्वी को प्लास्टिक मुक्त करना । दुसरा उद्देश्य है कि वेस्ट में से बेस्ट चीजे बनाना यानी की वेस्ट प्लास्टिक के कूडे कचरे से बेस्ट आर्ट तैयार करना।
युजीन कोमोबोय का कहना है कि प्लास्टिक की चप्पल को लोग खराब होने के बाद फेंक देते है और इस चप्पल की खपत होने के कारण कोई भी इसे आसानी से अफोर्ड कर सकता है इसलिए यह चप्पलो को लोग ज्यादातर खरीदना पसंद करते है लेकिन खराब होने के बाद इसे फेंक दिया जाता है एसे मे इन चप्पलो को आर्ट के तौर पर इस्तेमाल करना ही एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प है ।