NIRF Rankings 2023: IISc, JNU और जामिया देश की टॉप यूनिवर्सिटीज, देखें पूरी लिस्ट
शिक्षा मंत्रालय ने 2023 की National Institutional Ranking Framework (NIRF) रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें हर बार की तरह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर विश्वविद्यालय की कैटेगरी में पहले स्थान पर है। वहीं दूसरे स्थान पर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) है। जामिया तीसरे और जादवपुर यूनिवर्सिटी चौथे स्थान पर है। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय इस सूची में 11वें स्थान पर है। संस्थानों को रैंकिंग वहां पर लर्निंग, रिसोर्स, रिसर्च, प्रोफेशनल, प्रैक्टिस, स्नातक परिणाम, आउटरीच और परफेक्शन आदि के आधार पर दी जाती है।
शिक्षा और विदेश राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह द्वारा नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क देश के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी एजुकेशन इंडस्ट्री की लिस्ट जारी की गई है। NIRF रैंकिंग 2023 को ऑफिशल वेबसाइट nirfindia.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।
• विवि कैटेगरी में इन संस्थानों ने टॉप-10
1. आईआईएससी बैंगलोर
2. जेएनयू
3. जामिया मिल्लिया इस्लामिया
4. जादवपुर विश्वविद्यालय
5. बीएचयू
6. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
7. अमृता विश्व विद्यापीठम
8. वी.आई.टी
9. एएमयू
10. हैदराबाद विश्वविद्यालय
• एग्रीकल्चर की टॉप-5 यूनिवर्सिटीज
1. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
2. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान
3. पंजाब कृषि विश्वविद्यालय
4. बीएचयू
5. तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय
• इंजीनियरिंग के टॉप-10 कॉलेज
1. आईआईटी मद्रास
2. आईआईटी दिल्ली
3. आईआईटी बॉम्बे
4. आईआईटी कानपुर
5. आईआईटी रुड़की
6. आईआईटी खड़गपुर
7. आईआईटी गुवाहाटी
8. आईआईटी हैदराबाद
9. एनआईटी त्रिची
10. जादवपुर विश्वविद्यालय
• फार्मेसी कॉलेज में टॉप-10 संस्थान
1. एनआईपीईआर हैदराबाद
2. जामिया हमदर्द
3. बिट्स पिलानी
4. जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी
5. आईसीटी मुंबई
6. एनआईपीईआर मोहाली
7. जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर
8. पंजाब यूनिवर्सिटी
9. मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज
10. अमृता विश्व विद्यापीठम
• बिजनेस स्कूलों के टॉप 10 कॉलेज
1. आईआईएम अहमदाबाद
2. आईआईएम बैंगलोर
3. आईआईएम कोझीकोड
4. आईआईटी कलकत्ता
5. आईआईटी दिल्ली
6. आईआईएम लखनऊ
7. एनआईआईई मुंबई
8. आईआईएम इंदौर
9. जेवियर, जमशेदपुर
10. आईआईटी बॉम्बे
• ओवरऑल कैटेगरी में टॉप 10 संस्थान
2. आईआईएससी बैंगलोर
3. आईआईटी दिल्ली
4. आईआईटी बॉम्बे
5. आईआईटी कानपुर
6. एम्स दिल्ली
7. आईआईटी खड़गपुर
8. आईआईटी रुड़की
9. आईआईटी गुवाहाटी
10. जेएनयू