- ख़बरें
- February 6, 2023
- No Comment
- 1 minute read
नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई ने पति के गंदे मोजे को लेकर की शरारत, असर मलिक ने उठाया ये कदम
नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को भला कौन नहीं जानता। इनके शिक्षा के प्रति जुनून को तालिबान भी डिगा नहीं…
नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को भला कौन नहीं जानता। इनके शिक्षा के प्रति जुनून को तालिबान भी डिगा नहीं सके थे। नौ अक्टूबर 2012 को तालिबान ने मलाला के सिर पर गोली इसलिए दाग दी क्योंकि उन्होंने लड़कियों की शिक्षा की पैरवी की थी। मलाला का ब्रिटेन में लंबे समय तक इलाज चला था। हालत में सुधार होते ही वो अपने अभियान में सक्रिय हो गई।
मलाला यूसुफजई की शादी 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रबंधक असर मलिक से हुई है। उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी की एक छोटी सी झलक ट्विटर पर शेयर की है। मलाला ने अपने पति के गंदे मोजे को कचरे के डिब्बे में फेंकने को लेकर एक खास पोस्ट शेयर किया है। इंटरनेट यूजर्स को मलाला की शरारत काफी पसंद आई है।
गौरतलब है कि मलाला ने अपने ट्वीट में लिखा- सोफे पर मोजे पड़े मिले। असर मलिक से पूछा की क्या ये मोजे उनके है? उनका कहना है कि मोजे इस कदर गंदे थे और उनकी कोशिश थी कि वो उसे दूर रखे, इसलिए मलाला ने उन्हें सीधे कचरे में डाल दिया। इसी मसले को लेकर ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए मलाला के पति ने एक ट्विटर किया- अगर कोई कहे कि सोफे पर निहायती गंदे मोजे है तो ऐसे में आप क्या करेंगे? उन्होंने इसके जवाबी तौर पर दो ऑप्शन दिए- ‘उन्हे धोने के लिए लॉन्ड्री में भेज दो’, वहीं दूसरा ऑप्शन ‘उन्हे कचरे में फेंक दें’ भी शेयर किए।
यूजर्स पोस्ट की कर रहे तारीफ
मलाला की इस पोस्ट पर अब तक हजारों की तादात में लाइक्स आ चुके हैं। इंटरनेट यूजर्स उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग मलाला के पति को ऐसा न करने की हिदायत दे रहे हैं। मलाला को बेहद छोटी सी उम्र शांति का नोबेल पुरुस्कार मिल चुका है। मलाला आतंकवादियों के बच्चों को भी शिक्षा देने के समर्थन में है, जिससे वो शिक्षा और शांति का महत्व समझ सके। उनके इसी प्रयास को देखते हुए 2014 में उन्हें शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।