अब धूम मचाएगा Honda Activa 125! जानें इसके स्मार्ट फीचर्स

हाल के दिनों में मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपडेटेड एक्टिवा (110cc) को सेगमेंट-फर्स्ट स्मार्ट-की के साथ लॉन्च करके मार्केट…

हाल के दिनों में मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपडेटेड एक्टिवा (110cc) को सेगमेंट-फर्स्ट स्मार्ट-की के साथ लॉन्च करके मार्केट में उतारा था। इसी को असल में एक्टिवा एच-स्मार्ट कहा गया। हालांकि इसका रेंज-टॉपिंग एच-स्मार्ट वेरिएंट है। वहीं अब इसी कड़ी में कंपनी एक्टिवा 125 का भी एच-स्मार्ट वेरिएंट लॉन्च करने की योजना में है। आप शायद नहीं जानते होंगे कि एक्टिवा एच-स्मार्ट के जैसे ही एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट में तमाम फीचर्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक-की भी कस्टमर्स को दी जाएगी।

Honda activa 125

इन सब के अलावा एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट में स्मार्टफाइंड फीचर भी दिए गए हैं। ये असल में आपको इंडिकेटर्स ब्लिंक करके बताता है कि असल में आपका स्कूटर किस जगह पार्क है। इससे आपको बड़ी पार्किंग में अपना स्कूटर को खोजने में खासी मदद मिलेगी। वहीं इसमें और भी स्मार्ट फीचर्स होंगे। आपको स्कूटर में चाभी लगाने की भी कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप चाबी से ही स्कूटर बेहद आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं।

एक्टिवा 125 के ये होंगे फीचर्स

इसमें कस्टमर्स को स्मार्ट अनलॉक फीचर भी दिया जाएगा, जोकि राइडर को फ्यूल फिलर कैप को अनलॉक करने और हैंडलबार को अनलॉक करने के साथ ही अंडर सीट स्टोरेज अनलॉक करने के अलावा अंडर सीट स्टोरेज अनलॉक करने में मददगार होता है। वहीं इसका स्मार्टसेफ फीचर लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। ये सही लिहाज में स्कूटर को सेफ रखने में सहायक साबित होता है।

आपको पता होगा कि ऐसे फीचर्स ज्यादातर कारों में होते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक-की के अलावा, एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट रीयल-टाइम माइलेज के साथ उपलब्ध है। वहीं ये फ्यूल के खत्म होने तक की रेंज के साथ ही आपको औसत माइलेज बताता रहेगा। ये तमाम जानकारी आपको इसके इंस्ट्रूमेंट क्सल्टर पर मिला करेंगी।

एक्टिवा 125 की कीमत

मौजूदा समय में एक्टिवा 125 की कीमत जो सामने आई है वो 77,743 रुपये से शुरू होती है। बता दें कि इसमें ड्रम अलॉय ट्रिम भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत का जिक्र करें तो 81,411 रुपये है। ऐसी संभावना है कि एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट रेंज-टॉपिंग वेरिएंट है जोकि मौजूदा समय में टॉप-एंड वेरिएंट (डिस्क) पर आधारित होगा। हालांकि इसकी कीमत मौजूदा वेरिएंट्स से कहीं अधिक है।

Related post

ट्रांसजेंडर खिलाड़ी के लिए बदल गया नियम, महिला खिलाड़ियों के साथ शिरकत नहीं कर सकेंगी, जानें वजह

ट्रांसजेंडर खिलाड़ी के लिए बदल गया नियम, महिला खिलाड़ियों…

वर्ल्ड एथलेटिक्स बॉडी ने ट्रांसजेंडर महिला खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। इसके मुताबिक अब महिला खिलाड़ियों के साथ…
क्या स्प्लेंडर को टक्कर दे सकती है होंडा की सस्ती बाइक! देखें इसके फीचर्स और कीमत

क्या स्प्लेंडर को टक्कर दे सकती है होंडा की…

टू व्हीलर का शौक रखने वालों की जुबां पर स्प्लेंडर और होंडा मोटरसाइकिल का नाम खासतौर पर रहता है। इसके पीछे…
डब्ल्यूपीएल की सबसे महंगी महिला क्रिकेटर बनीं स्मृति मंधाना, आरसीबी ने ₹3.4 करोड़ में खरीदा

डब्ल्यूपीएल की सबसे महंगी महिला क्रिकेटर बनीं स्मृति मंधाना,…

डब्ल्यूपीएल की सबसे महंगी महिला क्रिकेटर बनीं स्मृति मंधाना, आरसीबी ने ₹3.4 करोड़ में खरीदा सोमवार को पहली महिला प्रीमियर लीग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *