अब नोएडा में भी बनेगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 40,000 क्रिकेट प्रेमियों के बैठने की होगी सुविधा

क्रिकेट का शौक रखने वालों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि आप नोएडा में भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का लुफ्त ले…

क्रिकेट का शौक रखने वालों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि आप नोएडा में भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का लुफ्त ले सकेंगे। ताजा जानकारी के मुताहबिक नोएडा में अब क्रिकेट स्टेडियम बनने को हरी झंडी मिल गई है। बीते मंगलवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम के निर्माण को मंजूरी दी है। वहीं इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के अलावा आईपीएल के मैच भी खेले जाने की खबर मिली है।

Noida Cricket Stadium

यूपी के शहर नोएडा यानी कि दिल्ली एनसीआर से जुड़ा हुए शहर नोएडा में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का लुत्फ क्रिकेट के शौकीन उठा सकेंगे। ताजा जानकारी के मुताबिक नोएडा में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने को लेकर हरी झंडी मिल गई है। बीते मंगलवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से नोएडा के सेक्टर 150 में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट स्टेडियम और निर्माण को लेकर हामी भर दी

नोएडा शहर में बनाए जाने वाले इस खास स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच के अलावा आईपीएल मैच खेले जाने की खबर मिली है। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित चटर्जी का इस बारे में कहना है कि उनकी समिति ने स्टेडियम के निर्माण के प्रस्ताव को अनुमति प्रदान की है। इस तरह से नोएडा में बनने वाला ये क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 150 में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के बेहद नजदीक बनेगा।

बता दें कि यूपी के नोएडा में बनने वाला ये क्रिकेट स्टेडियम गणना की दृष्टि से चौथा स्टेडियम माना गया है। यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। वहीं यूपी के शहरों में कानपुर, लखनऊ में पहले से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम पूरी सुविधा के साथ मौजूद है। जबकि वाराणसी में भी एक विशाल क्रिकेट स्टेडियम बनाने का फैसला हाल के दिनों में हुआ है। नोएडा के स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच के अलावा आईपीएल और भी तमाम तरह के क्रिकेट मैच भी बखूबी रूप से खेले जा सकते हैं। जबकि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अनुसार ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आने वाले 3 सालों में बनकर तैयार करने की योजना है। वहीं यूपीसीए ने बीते 17 मार्च को काम सुचारू करने के लिए टाटा, गोदरेज, बिरला और अन्य डेवलपर्स को स्टेडियम को बनाने के लिए हामी भर दी है।

नोएडा में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

यूपीसीए का कहना है कि स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक तमाम सुविधाएं दी जाएगी। कानपुर लखनऊ और वाराणसी के बाद अब नोएडा का चौथा शहर होगा, जिस जगह पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी बनेगा। वहीं इसके लिए जमीन अधिग्रहित हो चुकी है। यदि जमीन ना मिली तो इस स्थिति में गाजियाबाद में भी एक ऐसा स्टेडियम बनाने की पूरी प्लानिंग की जाएगी। हालांकि नोएडा में बन रहे इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 40,000 के बड़े तादाद में लोगों की बैठने की पूरी तरह से सुविधा होगी।

नोएडा में भी होंगे आईपीएल

ग्रेटर नोएडा में पहले से एक क्रिकेट स्टेडियम है। वहीं इसे आईसीसी ने भी मान्यता प्रदान की है। बता दें कि साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ग्रेटर नोएडा स्थित देश के लिए हुए शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम को अपनी आधिकारिक तौर पर मान्यता दी थी। इसी के बाद से यहां अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन का रास्ता लगभग साफ हो गया था। जबकि इस स्टेडियम में अभी तक कोई भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हुए हैं।

Related post

सौरव गांगुली के एक ट्वीट से मचा हड़कंप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो

सौरव गांगुली के एक ट्वीट से मचा हड़कंप, सोशल…

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं सौरव गांगुली। शुक्रवार शाम को सौरव गांगुली ने एक ऐसा ट्वीट…
विराट कोहली के लिए 18 नंबर है ‘किस्मत कनेक्शन’, उन्होंने बताया कि कैसे है यह उनके लिए खास

विराट कोहली के लिए 18 नंबर है ‘किस्मत कनेक्शन’,…

सनराइज हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली ने गुरुवार को शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने…
BCCI का कड़ा फैसला: पाकिस्तान के खिलाफ विदेश में भी कोई मैच नहीं खेलेगी टीम इंडिया

BCCI का कड़ा फैसला: पाकिस्तान के खिलाफ विदेश में…

पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच को लेकर बीसीसीआई की ओर से एक अहम फैसला लिया गया है, जिसमें अब भारत पाकिस्तान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *