- ख़बरेंटैकनोलजी
- November 7, 2023
- No Comment
- 1 minute read
अब बिना परेशानी के IRCTC पर मिलेगी कन्फर्म सीट, जानिए आसानी से कैसे करें बुक
अब बिना परेशानी के IRCTC पर मिलेगी कन्फर्म सीट, जानिए आसानी से कैसे करें बुक भारत में करोड़ों लोग ट्रेन…
अब बिना परेशानी के IRCTC पर मिलेगी कन्फर्म सीट, जानिए आसानी से कैसे करें बुक
भारत में करोड़ों लोग ट्रेन सफर करते हैं और ऐसे में कुछ ही दिनों बाद दिवाली और उसके बाद छठ आने वाली है। फेस्टिवल सीजन पर बहुत से लोग अपने घर जाते हैं और इस दौरान ट्रेनों में बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलती हैं। ऐसे में IRCTC पर सीट बुकिंग बहुत तेजी से होती है। बहुत से लोग काफी पीछे छूट जाते हैं, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी खास टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप भी बड़ी आसानी से IRCTC पर कंफर्म तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
बुकिंग ओपेन होती ही स्लो हो जाती है स्पीड
आमतौर पर कई लोगों की शिकायत रहती है कि वहां जब भी IRCTC पर तत्काल टिकट बुक करते हैं, तो उस दौरान वेबसाइट की स्पीड बहुत ही स्लो हो जाती है। कई लोगों का इंटरनेट भी स्लो हो जाता है और ऐसे में यूजर्स जब तक पैसेंजर की डिटेल फील करते हैं, तब तक तो कई सीट्स फुल हो जाती है।
इस टूल से बुकिंग में होगी आसानी
IRCTC पर Tatkal Ticket बुक करने के लिए सबसे जरूरी है, कि आप (IRCTC Tatkal Automation Tool) तत्काल ऑटोमेटिक टूल का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह आपको पैसेंजर डिटेल भरने में मदद करेगा और इससे आपकी टिकट बहुत जल्दी बुक होगी।
क्या है IRCTC TATKAL AUTOMATION टूल ?
IRCTC TATKAL AUTOMATION TOOL बुकिंग में लगने वाले टाइम को कम करने में मदद करता है, क्योंकि यह प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग सर्विस लाइव होते ही पैसेंजर का नाम, उम्र, टेबल डेट फटाफट फिल करने में मदद करता है, जिससे कंफर्म टिकट मिलने मे बहुत आसानी हो जाती हैं।
इस टूल से कैसे करें टिकट बुक
सबसे पहले क्रोम ब्राउजर से IRCTC TATKAL AUTOMATION TOOL को डाउनलोड करें। इसके बाद IRCTC अकाउंट को लॉगइन करें। तत्काल टिकट बुकिंग से पहले टूल, डेट, पैसेंजर, डिटेल्स को और डेट को सेव करने का मौका देती है। इसके बाद बुकिंग प्रोसेस के दौरान सिर्फ लोड डाटा पर क्लिक करना होगा और उसके बाद डिटेल्स सेव हो जाएगी। इसके तुरंत बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा और बिना किसी परेशानी के आपकी तत्काल टिकट बुक हो जाएगी। ध्यान रखें इससे मात्र टिकट बुकिंग के चांस बढ़ेंगे।।