Odisha Train Accident: जांच के लिए मौके पर पहुंची सीबीआई की टीम, 100 से अधिक शव की पहचान नहीं

ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की 10 सदस्यीय टीम मंगलवार को घटनास्थल…

ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की 10 सदस्यीय टीम मंगलवार को घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची। फिलहाल सीबीआई ने इस सिलसिले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। सूत्रों के मुताबिक टीम सोमवार रात ओडिशा के बालासोर पहुंची थी। सीबीआई ने अभी तक इस मामले में मामला दर्ज नहीं किया है और वे फिलहाल घटना स्थल की जांच कर रहे हैं।

Odisha Train Accident: CBI team reached the spot for investigation, more than 100 dead bodies not identified

वहीं, हादसे में कुल मृतकों में से लगभग 100 की पहचान नहीं हो पाई है। परिजन अपने लापता रिश्तेदारों की जांच के लिए अस्पताल के मुर्दाघर जा रहे हैं। कई शव ऐसे हैं, जिनकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं एक ही शव को लेकर कई लोग दावे कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि मुआवजा राशि देखकर शवों पर दावा किया जा रहा है। बिहार के भागलपुर के दो अलग-अलग परिवारों ने एक ही शव का दावा किया है। शव क्षत-विक्षत होने के कारण उसकी पहचान करना मुश्किल है।

डीएनए टेस्ट से होगा फैसला

अब तय हुआ है कि दावेदारों का डीएनए सैंपल लेकर जांच की जाएगी। उसके बाद अस्पताल में परिवार का ब्लड सैंपल लिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि डीएनए मिलान के बाद परिवार को शव सौंपने के लिए बुलाया जाएगा। बता दें, इस हादसे में लगभग 275 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1000 से अधिक घायल हो चुके हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Related post

बालासोर ट्रेन हादसे के तीन आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए, CBI की खत्म हुई थी हिरासत अवधि

बालासोर ट्रेन हादसे के तीन आरोपी न्यायिक हिरासत में…

गत 2 जून को ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना में 293 लोगों की मृत्यु हुई थी, जबकि 1200 से ज्यादा लोग…
बालाशोर में एक बड़ा हादसा टला, बालासोर रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक मालगाड़ी में लगी आग

बालाशोर में एक बड़ा हादसा टला, बालासोर रेलवे स्टेशन…

ओडिशा के बालासोर रेलवे स्टेशन के पास रुपसा स्टेशन एक मालगाड़ी में आग लग गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू…
ओडिशा ट्रेन हादसे की वजह सामने आई! प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी, एक गलती और 288 मौतें

ओडिशा ट्रेन हादसे की वजह सामने आई! प्रारंभिक जांच…

ओडिशा रेल हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में हम सभी के लिए यह जानना…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *