रमजान के मौके पर आकाश में अद्भुत नजारा दिखाई दिया, चांद के ठीक नीचे तारा नजर आया

रमजान और नवरात्रि के पर्व पर आज आकाश में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। रमजान की शाम को…

रमजान और नवरात्रि के पर्व पर आज आकाश में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। रमजान की शाम को जब लोग चांद को निहार रहे थे, तब उन्हें एक अद्भुत दृश्य दिखाई दिया। लोगों को चांद के ठीक नीचे चमकता हुआ तारा नजर आया। इस दृश्य को देखते ही लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ गई।

गौरतलब है कि चांद के बेहद करीब और नीचे तारा की रोशनी देता नजर आ रहा है। असल में ये वीनस (शुक्र ग्रह )है। चांद और तारे के इस खूबसूरत दृश्य लोगों को मंत्रमुग्ध कर लिया और इस पर लोग काफी चर्चा कर रहे हैं। बता दें कि परिक्रमा करता हुआ पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा शुक्रवार शाम को पृथ्वी के पड़ोसी ग्रह शुक्र के साथ जोड़ी बनाते हुए नजर आया।

Ramzan Moon India
चांद का आकार हसियाकार था

वहीं मुस्कुराते हुए चंद्रमा के नीचे सौरमंडल के सबसे चमकीले ग्रह शुक्र ने लोगों का बढ़-चढ़कर आकर्षण खींचा। जो कोई भी इस दृश्य को देख रहा था, वो खुद को फोटो और वीडियो बनाने से रोक ना सका। इससे पहले लोगो ने चांद को इस अंदाज में नही देखा। यही वजह है कि लोगों के लिए चांद के साथ तारे की मौजूदगी अपने आप में बेहद खास थी। वहीं नेशनल अवॉर्ड प्राप्त प्रसारक सारिका घारु का कहना था कि इसमें से विनस अट्ठारह करीब 18 करोड़ 52 लाख किलोमीटर की दूरी पर था और ये माइनस 3.98 मैग्निट्यूड से अपनी चमक बिखेर रहा था। वहीं चंद्रमा की दूरी का जिक्र करें तो ये लाख 79 हजार किलोमीटर की दूरी पर था।

पृथ्वी और शुक्र एक-दूसरे से मीलों दूर

इतने दूर रहने के बावजूद भी ये 10 प्रतिशत चमक के साथ आकाश में अपनी खूबसूरती बिखेर रहा था। सारिका घारु का कहना था कि दूरी में इस कदर बड़ा फासला होने के बावजूद इनका कोंण पृथ्वी से देखने पर कुछ इस कदर था कि वो जोड़ी बनाते दिख रहे थे। जबकि असल में पृथ्वी और शुक्र ग्रह एक दूसरे से मिलो दूर है लेकिन वो एक सममित रेखा में एक साथ ही संरेखित करते हैं।

हजारों लोगों ने इस दृश्य को देखा

वहीं इस दृश्य को देखने वाले सैकड़ों हजारों की तादात में जिज्ञासु इस घटना को एक पहेली समझ रहे हैं। बता दे कि जैसे-जैसे खगोलीय पिंड एक दूसरे के पास चले गए ये संयोजन एक दुर्लभ दृश्य के रूप में दुनिया के तमाम हिस्सों में नजर आ रहा था।

Related post

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश, कराची के अस्पताल में भर्ती; D-कंपनी में मचा हड़कंप

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की…

दुनिया का कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का भगोड़ा दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर देकर मारने की कोशिश की है।…
जिन लोगों ने अभी तक नहीं भरा टैक्स उनको लग सकता है झटका, जाना पड सकता है जेल

जिन लोगों ने अभी तक नहीं भरा टैक्स उनको…

जिन लोगों की सैलरी टैक्सेबल है उनके लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 थी। यानी कि टैक्स…
23 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, भारत और रूस का चंद्रयान एक साथ पहुंचेगी चंद्र पर

23 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, भारत और रूस का…

23 अगस्त 2023 यह तारीख मात्र भारत के लिए नहीं लेकिन दुनिया भर के देशों के लिए खास रहने वाली है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *