- अंतरराष्ट्रीय
- December 24, 2023
- No Comment
- 1 minute read
अमेरिका के मंदिर में तोड़फोड़ पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- भारत के बाहर अलगाववादी ताकतों को….
अमेरिका के मंदिर में तोड़फोड़-अमेरिका स्थित एक मंदिर की दिवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे जाने और उसमें तोड़फोड़ की…
अमेरिका के मंदिर में तोड़फोड़-अमेरिका स्थित एक मंदिर की दिवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे जाने और उसमें तोड़फोड़ की घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के बाहर चरमपंथियों और अलगाववादी ताकतों को जगह नहीं मिलनी चाहिए। राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह मे संवाददाताओं से विदेश मंत्री बात कर रहे थे।
घटना के बारे में एक सवाल पर जयशंकर ने कहा, “मैंने खबरें देखी हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं, हम इस बारे में चिंतित हैं। चरमपंथियों और अलगाववादी ताकतों को भारत के बाहर जगह नहीं मिलनी चाहिए। हमारे वाणिज्य दूतावास ने (अमेरिकी) जो कुछ भी हुआ, उसके बारे में सरकार और वहां की पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है और मुझे विश्वास है कि मामले की जांच की जा रही है।
शुक्रवार को मिली नारे लिखे जाने की सूचना
कैलिफोर्निया के नेवार्क में पुलिस विभाग ने बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह तकरीबन 8.35 बजे श्री स्वामीनारायण मंदिर (हिंदू मंदिर) में नारे लिखे जाने की सूचना मिली। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों के मुताबिक, खालिस्तान शब्द के साथ अन्य आपत्तिजनक नारे मंदिर के बाहर एक ‘साइनपोस्ट’ पर स्प्रे-पेंट किये गये थे।
गिरफ्तारी पर राजनयिक पहुंच मिलती हैः जयशंकर
जयशंकर ने कहा, “किसी भारतीय नागरिक को जब भी गिरफ्तार किया जाता है, तो उनकी देखभाल के लिए हम राजनयिक पहुंच की मांग करते हैं, जो हमें तीन बार मिल चुकी है।” नेवार्क पुलिस के मुताबिक, नफरत या पूर्वाग्रह से प्रेरित अन्य अपराधों के किसी भी कृत्य या धमकी, हिंसा, संपत्ति की क्षति, उत्पीड़न को बहुत गंभीर माना जाता है एवं इसे उच्च प्राथमिकता दी जाती है।
चेक गणराज्य में निखिल गुप्ता की गिरफ्तारी
बता दें कि चेक गणराज्य में निखिल गुप्ता की गिरफ्तारी के बारे में जयशंकर ने कहा कि उन तक (उस देश की सरकार द्वारा) भारतीय दूतावास को राजनयिक पहुंच प्रदान की गई थी। निखिल गुप्ता पर भारतीय अधिकारी के साथ मिलकर अमेरिका स्थित खालिस्तान समर्थक कार्यकर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप है।