अब ऑनलाइन नहीं मंगा सकेंगे दवाई, ई-फार्मेसी ऐप्स पर बैन की तैयारी में सरकार, जानें कारण

घर के तमाम जरूरी सामान आजकल लोग ऑनलाइन मंगाना पसंद करते हैं, जिनमें दवा भी शामिल है। लेकिन आप शायद…

घर के तमाम जरूरी सामान आजकल लोग ऑनलाइन मंगाना पसंद करते हैं, जिनमें दवा भी शामिल है। लेकिन आप शायद जानते नहीं होंगे कि बेहद जल्द आपके लिए ये विकल्प बंद होने वाला है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक देश में ऑनलाइन दवाइयां बेच रही ई-फार्मेसी ऐप्स को बेहद जल्द बैन कर दिया जाएगा। वहीं भारत सरकार के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ को भारत में E-Pharmacy Apps को बंद करने की हिदायत दी है। वहीं फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक न्यूज चैनल से एक्सक्लूसिव बातचीत करने के दौरान स्वीकारा है कि वो भारत में ई-फार्मेसी ऐप्स और वेबसाइट के बिल्कुल पक्ष में नहीं है।

Pharmacy

ऑनलाइन दवा की बिक्री को बंद करने के पीछे भारत के ग्रुप पर मिनिस्टर ने दो खास वजह बताई है। पहली वजह, वो ई-फार्मेसी ऐप्स और वेबसाइट हैं, जोकि बगैर डॉक्टर के सलाह के दवाएं बेच रही है। जबकि कानूनी तौर पर बगैर डॉक्टर के सलाह दवाईयां नहीं बेची जा सकती है। वहीं इन दवाओं को मेडिकल लैंग्वेज में शेड्यूल एच, शेड्यूल एक्स और शेड्यूल एच 1 ड्रग के नाम से जाना जाता है।

दूसरी वजह के मुताबिक ई-फार्मेसी ऐप्स चलाने वाली कंपनियां मरीजों के निजी हेल्थ डेटा को संग्रहित करने में लगी है। बता दें कि देश के मरीजों का ये विज्ञापन कंपनियों और विदेशी कंपनियों को बेचने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते फार्मेसी कंपनी को बंद करने की योजना सरकार ने बनाई है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि ई-फार्मा कंपनियों को इसके लिए पहले चेतावनी नहीं भेजी गई।

DGCI ने कंपनियों को पहले ही थमाई नोटिस

यही नहीं, पिछले महीने की 8 तारीख को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत में कारोबार कर रही ई-फार्मा कंपनियों को नोटिस देते हुए जवाब मांगा था कि ई-फार्मा कंपनियां बगैर वैध लाइसेंस की दवा कैसे सेल कर सकती हैं, क्योंकि भारत में कानूनी तौर पर ड्रग्स और कॉस्मेटिक एक्ट 40 रूल्स 1945 के अंतर्गत शेड्यूल एच, शेड्यूल एक्स और शेड्यूल एच 1 ड्रग शेड्यूल की दवाएं बेचने के लिए उसके पास वैध लाइसेंस होना बेहद जरूरी है। आपके पास मौजूद फार्मेसी की दुकानों में ये दवाएं बेचने के लिए इस लाइसेंस की एक नियत फीस देने के बाद कहीं ये मिलता है।

कंपनियों से दो दिन के अंदर जवाब मांगा गया

बता दें कि DGCI की नोटिस जिन फार्मा कंपनियों को पेश किया गया। इस लिस्ट में अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, टाटा आईएमजी, नेटमेड्स, फार्मेसी जैसी तमाम कंपनियों के नाम शामिल है। वहीं इस नोटिस के लास्ट पैराग्राफ में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि कंपनियों को नोटिस मिलने के ठीक 2 दिन के अंदर जवाब पेश करना है। वहीं अगर कंपनियां इसे लेकर जवाब देने देने के लिए आगे नहीं आती तो ये समझ लिया जाएगा कि कंपनियों के पास अपने बचाव को लेकर कहने को कुछ नहीं है। इसके आगे की कड़ी में सरकार उनके खिलाफ आगे का कदम उठाएगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *