- टैकनोलजी
- November 20, 2023
- No Comment
- 1 minute read
Open AI ने सेम ऑल्टमैन को सीईओ के पद से हटाया
Open AI ने सेम ऑल्टमैन को सीईओ के पद से हटाया, मीरा मुराती को बनाया गया अंतरिम CEO मीरा मुराती…
Open AI ने सेम ऑल्टमैन को सीईओ के पद से हटाया, मीरा मुराती को बनाया गया अंतरिम CEO
मीरा मुराती ने Open AI कंपनी के Co–Founder और CEO सैम ऑल्टमैन को पद से हटाए जाने के बाद उनकी जगह ली। सूत्रों के मुताबिक, Open AI के Interim CEO मीरा मुराती ने सैम ऑल्टमैन के निकाले जाने के बाद कंपनी में लीडरशीप की भूमिका मिलने पर सम्मानित महसूस किया। शुक्रवार को मीरा मुराती ने सैम ऑल्टमैन के अचानक चले जाने के बाद कंपनी के कर्मचारियों को परेशान देख उन्हें काम पर ध्यान देने की अपील की।
मीरा मुराती ने लिखा कि हम अपनी कोर वैल्यूज के लिए सच्चे रहें एवं अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें, यह ज्यादा जरूरी है। यह अटकलें भी लगाई जाने लगी कि विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर और Open AI की सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प सैम ऑल्टमैन को हटाने में शामिल हो सकती है।
‘माइक्रोसॉफ्ट का कोई हाथ नहीं’
जानकारी के मुताबकि सिर्फ कुछ मिनट पहले ही दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी को ऑल्टमैन की बर्खास्तगी के बारे में पता चला था। बता दें कि, ऑल्टमैन के जाने से कंपनी की आगे की AI योजनाओं को होने वाले नुकसान की चिंताओं को कम करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला कोशिश कर रहे हैं। शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट ने तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन में एक नई AI चिप का अनावरण किया, जिसके बारे में Open AI ने कहा कि वह परीक्षण कर रहा है। साथ ही नए कार्यक्रम एवं कई नए अपडेट भी किए जा रहे हैं। इनमें से कई स्टार्टअप की तकनीक पर आधारित है।
सत्या नडेला ने भी ब्लॉग पोस्ट लिखा
सत्या नडेला ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि Open AI के साथ हमने एक दीर्घकालिक समझौता किया है, जिसमें हमारे इनोवेशन एजेंडा एवं एक रोमांचक उत्पाद रोडमैप को पूरा करने के लिए जरुरी हर चीज तक पूरी पहुंच है। हम अपनी साझेदारी एवं मीरा एवं टीम के प्रति प्रतिबद्ध है एवं दुनिया को हम एक साथ मिलकर इस तकनीक का फायदा देना जारी रखेंगे।
सत्या नडेला से मीरा मुराती ने की बात
वहीं शुक्रवार को मीरा मुराती ने कहा कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की लीडरशीप से बात की थी। उन्होंने केविन स्कॉट एवं सत्या नडेला का जिक्र करते हुए मेमो में लिखा कि मैने आज केविन एवं सत्या से बात की। उन्होंने अपना अटूट समर्थन दिया है। लेकिन मीरा मुराती ने ऑल्टमैन का नाम मेमो में नहीं लिया था।