- ख़बरें
- February 13, 2023
- No Comment
- 1 minute read
पाकिस्तान की जनता का दावा- 2024 लोकसभा चुनाव के बाद मोदी ही सत्ता में आएंगे
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 10 फरवरी को मुंबई में दाऊदी बोहरा समुदाय के कैंपस का उद्घाटन अपने हाथों…
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 10 फरवरी को मुंबई में दाऊदी बोहरा समुदाय के कैंपस का उद्घाटन अपने हाथों से किया था। इसकी पाकिस्तान में काफी प्रशंसा हो रही है। वहीं पाकिस्तान के लोगों द्वारा दावा किया जा रहा है कि 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नरेंद्र मोदी भारी मतों से जीतेंगे और पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे।
आमतौर पर विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर को मुसलमान विरोधी होने का दावा करते है। पाकिस्तान भी इस मसले को लेकर एक राय रखता है। लेकिन अब यह धारणा बदलता दिख रहा है। पाकिस्तान की आम जनता का सोचना है कि 2024 में भारत की जनता लोकसभा चुनाव में सत्ता की बागडोर एक बार फिर नरेंद्र मोदी को सौंपेगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक पाकिस्तानी रिपोर्टर सवाल करते हुए नजर आ रहा है। इस पर पाकिस्तान की आम जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ का पुल बांध रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर ने पाक जानता से सवाल किया कि क्या उनका भी यही मानना है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुसलमानों को पसंद नहीं करते हैं? इसके जवाब में पाकिस्तान के एक शख्स का कहना था कि उनके चुनिंदा मुस्लिम दोस्त हैं। भारत में वो बेहद खुश हैं, वो भी पीएम मोदी के बदौलत। मोदी के दाऊदी बोहरा समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर उनका कहना था कि उनके ऊपर इसका जरा असर नहीं पड़ना चाहिए कि अमुक प्रोजेक्ट हिंदू से ताल्लुक रखता है या मुस्लिम से। इसे किसी मजहब से दूर रखकर कार्य करना चाहिए।
पड़ोसी देश की जनता पीएम मोदी की कर रहे प्रशंसा
आपको बता दें कि बोहरा समाज के कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत करने को लेकर पाकिस्तान की आम जनता उनकी काफी प्रशंसा कर रही है। यही नहीं, मोदी सरकार और मुस्लिम के बिगड़ते संबंधों को गलत करार किया है। पाक के लोगों का कहना है कि उन्हें किसी एक शख्स को किसी मजहब से लेकर कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने साफतौर कह दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव में दोबारा से मोदी सरकार ही सत्ता में आएगी।