सात साल भारत आएगी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत में आयोजित वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए उनकी टीम भारत…

सात साल भारत आएगी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत में आयोजित वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए उनकी टीम भारत का दौरा करेगी। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारियों समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी ऐसी ही टिप्पणी की थी। अब विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम भारत में वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए तैयार है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में वर्ल्ड कप मैच खेला जाना है। पाकिस्तान सरकार ने आखिरकार आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए हरी झंडी दे दी है।

विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि पाकिस्तान ने लगातार कहा है कि खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इसलिए, आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में खेलने के लिए हमने अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने का फैसला किया है हालांकि पाकिस्तान सरकार ने हालांकि अपनी क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम इन चिंताओं से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि भारत यात्रा के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

जानें क्यों नहीं हो रहे दोनों देशों के बीच मुकाबले

भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर साल 1952 में गई थी। तब दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। वहीं पाकिस्तानी टीम ने भारत का आखिरी बार दौरा साल 2016 में किया था। तब वह टी-20 वर्ल्ड कप खेलने यहां आई थी। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम 2008 एशिया कप खेलने के बाद कभी पाकिस्तान नहीं गई। 2008 में पहले मुंबई हमला और फिर 2009 में पाकिस्तान टूर्नामेंट खेलने गई श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर जानलेवा हमले के बाद भारत समेत दूसरे देशों की टीमों ने भी पाकिस्तान जाना बंद कर दिया था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *