- अंतरराष्ट्रीय
- December 21, 2023
- No Comment
- 1 minute read
पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने दाऊद के अस्पताल में भर्ती होने की साजिश का किया पर्दाफाश, वीडियो वायरल
पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने दाऊद के अस्पताल में भर्ती होने की साजिश का किया पर्दाफाश-पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने…
पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने दाऊद के अस्पताल में भर्ती होने की साजिश का किया पर्दाफाश-पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के अस्पताल में भर्ती होने को लेकर सनसनीखेज खुलासे कर हलचल मचा दी है। 17 दिसंबर को जारी किए गए वीडियो में काजमी ने सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से दाऊद के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर साहसपूर्वक दावा किया है। बता दें, हाल ही में खबर आई कि दाऊद को जहर दिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस पर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
आरजू वीडियो में आगे बताती हैं कि कराची के किसी हॉस्पिटल में दाऊद को रखा गया है। ये खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, लेकिन यह बातें कहां तक सही है, फिलहाल मालूम नहीं है। आरजू आगे कहती हैं कि आप लोग यह भी जानते हैं कि अगर कोई भी नाम लेगा या कुछ भी कन्फर्म करने की कोशिश करेगा तो उसके साथ अनहोनी हो सकती है।
काजमी के परिवार का है भारत से संबंध
आरजू काजमी का परिवार मूल रुप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली थी। आरजू बताती हैं कि उनका परिवार 1947 में विभाजन के दौरान पाकिस्तान आ गया था। 1980 में इस्लामाबाद में जन्मी काजमी ने स्नातक करने से पहले पाकिस्तान के कराची में ट्रिनिटी मेथोडिस्ट हाई स्कूल में अपनी शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की।