5वें दिन सिर्फ 97 मिनट चली संसद, सत्ता पक्ष-विपक्ष की राजनीति में जनता का 50 करोड़ स्वाहा

राहुल गांधी के भाषण के बाद गतिरोध खड़ा हो गया है, जिसके चलते शुक्रवार को पांचवें दिन भी संसद में…

राहुल गांधी के भाषण के बाद गतिरोध खड़ा हो गया है, जिसके चलते शुक्रवार को पांचवें दिन भी संसद में कामकाज ठप रहा। इसके चलते अब लोकसभा और राज्यसभा को 20 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लिहाजा संसद स्थगित होने के बाद कांग्रेस सांसदों ने भवन के बाहर गांधी की प्रतिमा के पास धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस ने ‘राहुल को बोलने दो’ के नारे लगाए और इसके जवाब में बीजेपी नेताओं ने ‘राहुल शर्म करो’ के नारे लगाए।

Parliament

इस बीच, कांग्रेस सांसदों ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सदन नहीं चलने दे रही है और अडानी मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी सदन में राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है। बता दें कि बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू हुआ था, लेकिन संसद में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही एक दिन में पूरी नहीं हो सकी। नतीजतन, यह ज्ञात है कि संसद के इस चरण में 35 बिल लंबित हैं।

पांच दिनों में लोकसभा में सिर्फ 42 मिनट की कार्यवाही

गौरतलब है कि लोकसभा हंगामे के कारण पांच दिनों में केवल 42 मिनट ही चली। यानी 13 मार्च से 17 मार्च के दौरान लोकसभा की कार्यवाही महज 42 मिनट ही चल रही थी। लोकसभा टीवी के आंकड़ों के मुताबिक 13 मार्च को नौ मिनट, 14 मार्च को चार मिनट और 15 मार्च को चार मिनट, 16 मार्च को साढ़े तीन मिनट और 17 मार्च को 22 मिनट यानी कुल 42 मिनट तक कार्यवाही चल सकी।

एक मिनट में ढ़ाई लाख का खर्चा

इस तरह, पिछले 5 दिनों में राज्यसभा की कार्यवाही 55 मिनट चली। इस तरह दोनों सदन सिर्फ 97 मिनट ही चले। इस बीच संसद में कोई बिल पास नहीं हुआ। वहीं दूसरी तरफ एक रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक संसद में एक घंटे का खर्च 1.5 करोड़ रुपये है। अनुमान के मुताबिक संसद की एक मिनट की कार्यवाही पर ढाई लाख रुपए खर्च हुए हैं। इस तरह पिछले पांच दिनों 50 करोड़ रुपए से ज्यादा बेकार चले गए।

Related post

संसद के 17 दिनों के मानसून सत्र में 31 बिल पास कराने की चुनौती, दिल्ली के भविष्य पर बिल लाने की तैयारी

संसद के 17 दिनों के मानसून सत्र में 31…

संसद का मानसून सत्र की शुरुआत गुरुवार से हो गई और यह 11 अगस्त तक चलेगा। इस मानसून सत्र का कार्यकाल…
जिस कारण गई राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता, उस अधिनियम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

जिस कारण गई राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता,…

सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि के मामले में दोषी पाया था और उन्हें 2 साल कैद की सजा सुनाई…
राहुल गांधी की सदस्यता गई, अब उनके पास क्या विकल्प हैं? जानिए क्या कहते हैं कानूनी विशेषज्ञ

राहुल गांधी की सदस्यता गई, अब उनके पास क्या…

वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई है। शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय ने एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *