पठान फिल्म के ट्रेलर का मिलेगा डबल डोज, शाहरुख खान की इस फिल्म के दो ट्रेलर होंगे रिलीज, जानिए क्या है ख़ास?

पठान फिल्म के ट्रेलर का मिलेगा डबल डोज, शाहरुख खान की इस फिल्म के दो ट्रेलर होंगे रिलीज, जानिए क्या…

पठान फिल्म के ट्रेलर का मिलेगा डबल डोज, शाहरुख खान की इस फिल्म के दो ट्रेलर होंगे रिलीज, जानिए क्या है ख़ास?

पठान फिल्म के ट्रेलर का मिलेगा डबल डोज- बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान कहे जानें वाले शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान को को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया गया है।

शाहरुख खान के फैंस और दर्शक फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10 जनवरी 2023 को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है जबकि यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।

केवल फिल्म ही नहीं बल्कि फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी शाहरुख खान के फैंस और दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच फैंस और दर्शकों के लिए फिल्म के ट्रेलर लो लेकर मेकर्स ने चौंकाने वाला ट्विस्ट ला दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दर्शकों को अब यह इस फिल्म के ट्रेलर से दो बार इंटरटेनमेंट का डोज मिलेगा।

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पठान फिल्म का 2 ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहिम भी नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर लगाई गई अटकलों की माने तो फिल्म में सलमान खान भी कैमियो करते हुए नजर आएंगे।

न्यूज रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने एक नया ट्विस्ट बना दिया है। चलिए अब आपको विस्तार से बताते हैं।

दो बार होगा पठान का ट्रेलर रिलीज –

 बॉलीवुड हंगामा की एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पठान फिल्म के 2 ट्रेलर रिलीज होंगे यानी कि अब यह फिल्म इंटरटेनमेंट का डबल तड़का लगाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा बना रहे हैं। फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर अब एक नया ट्विस्ट क्रिएट किया है। आदित्य चोपड़ा अच्छे से जानते हैं कि उन्हें किस तरह अपने दर्शकों को खींचना हैं। फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि सलमान खान इस फिल्म में कैमियो करते हुए नजर आएंगे इसलिए फिल्म को लेकर फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने नया ट्विस्ट क्रिएट किया है।

फिल्म पठान के प्रोडक्शन टीम पठान फिल्म का 2 ट्रेलर रिलीज करने वाली है। इनमें से एक ट्रेलर में सलमान खान फिल्म में कैमियो करते हुए नजर आएंगे। जबकि बताया जा रहा है कि दूसरी ट्रेलर में सलमान खान की गैरमौजूदगी होगी।

पठान को लेकर लगातार हो रहे हैं विरोध –

 जब से पठान फिल्म के गाने रिलीज हुए हैं तब से फिल्म को लेकर काफी विरोध देखने को मिला। आए दिनों फिल्म से नाराज लोग ट्विटर पर बायकॉट पठान की मांग करते हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकनी पहनने पर विवाद मचा हुआ है जिसके कारण कुछ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो गई हैं। हालांकि फिल्म सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ परिवर्तनों के दिशा निर्देश दिए हैं जो हो सकता है फिल्म के रिलीज होने के बाद पता चलें।

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *