- ख़बरें
- June 30, 2023
- No Comment
- 1 minute read
मणिपुर में गोलीबारी के बाद हिंसक हुए लोग, 2 लोगों की मौत, पुलिस ने दागे आंसू गोले
मणिपुर में भड़की हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। स्थिति कंट्रोल में होने के दावों के बीच…
मणिपुर में भड़की हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। स्थिति कंट्रोल में होने के दावों के बीच हर दूसरे दिन मणिपुर से हिंसा की खबरें सामने आ रही है। ऐसे में फिर एक बार मणिपुर में हिंसा भड़की है। मणिपुर में गोलीबारी के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद हिंसा और भड़कने लगी और हालात बिगड़ गए। गोलीबारी में दो लोगों की मौत के बाद भड़के हुए लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसकी वजह से हिंसा की स्थिति देखने को मिली। हालात बिगड़े उससे पहले सुरक्षाबलों ने आंसू गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर किया। यह करना इंफाल में गुरुवार देर शाम को हुई।
हिंसा की स्थिति तब देखने को मिली, जब कांगपोकपी जिले में गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई और उसके शव को इंफाल के चौक पर लगाया गया। इसकी वजह से प्रदर्शनकारी इकट्ठा होने लगे और भड़के हुए लोगों ने मुख्यमंत्री आवास तक ताबूत के साथ जुलूस निकालने की धमकी दे डाली। इसी दौरान बीजेपी कार्यालय पर भी हमला हुआ। भीड़ को शांत कराने के दौरान सुरक्षाकर्मी और लोगों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें 2 लोगों की मौत हुई और 5 लोग घायल हो गए।
अधिकारियों के अनुसार जिन दो लोगों की मौत हुई, उस समुदाय के लोगों ने उनके शव को लेकर इंफाल में मुख्यमंत्री आवास तक जुलूस निकालने की कोशिश की। पुलिस को इन लोगों को रोकने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गोले दागने पड़े। घंटों की मशक्कत के बाद भीड़ को काबू में लिया गया।
राहुल गांधी को रोके जाने पर विवाद
दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर मणिपुर के दौरे पर है। राहुल गांधी ने हिंसा प्रभावित मणिपुर के राहत शिविरों में लोगों से मुलाकात की। मणिपुर दौरे के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में शांति का माहौल स्थापित हो, वही एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए। जब राहुल गांधी के काफिले को एयरपोर्ट के नजदीक रोका गया, तब उस बात को लेकर भी काफी विवाद हुआ था।