YouTube पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाले विश्व के प्रथम नेता बने पीएम मोदी, इस महीने मिले कुल 22 करोड़ व्यूज

YouTube पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाले विश्व के प्रथम नेता बने पीएम मोदी, इस महीने मिले कुल 22 करोड़ व्यूज…

YouTube पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाले विश्व के प्रथम नेता बने पीएम मोदी, इस महीने मिले कुल 22 करोड़ व्यूज

YouTube पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाले विश्व के प्रथम नेता बने पीएम मोदी, इस महीने मिले कुल 22 करोड़ व्यूज
यू-ट्यूब चैनल पर प्रधानमंत्री मोदी के सबसे पॉपुलर तीन वीडियोज हैं। इनके कुल 175 मिलियन व्यूज हैं। 2007 में प्रधानमंत्री मोदी ने अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू किया था। गौरतलब है कि, तब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

हर दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे नेता बन गए हैं, जिनके यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर हो चुके हैं। बता दें कि नरेंद्र मोदी के नाम से पीएम मोदी का यूट्यूब चैनल है। इस चैनल पर 4.5 बिलियन यानी 450 करोड़ व्यूज हो चुके हैं। पीएम मोदी के यू-ट्यूब चैनल के इस महिने कुल व्यूज 22.4 करोड़ है, जो एक रिकॉर्ड है। पीएम मोदी के पिछले साल फरवरी में चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 करोड़ के पार हो गई थी।

बता दें कि यू-ट्यूब चैनल पर मोदी के सबसे पॉपुलर तीन वीडियोज हैं, जिसके कुल व्यूज 175 मिलियन हैं। 2007 में प्रधानमंत्री मोदी ने अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू किया था, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। सोशल मीडिया की ताकत को समझने के लिहाज से मोदी को पब्लिक कम्युनिकेशन में भारतीय राजनीति में अग्रणी माना जाता है।

X पर भी मोदी के 64 मिलियन फॉलोअर्स

बता दें कि प्रधानमंत्री से जुड़े यूट्यूब चैनल ‘योग विद मोदी’ के भी 73,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। तो वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के यू-ट्यूब चैनल के 35 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी पीएम मोदी आगे है। X (पहले ट्विटर) पर पीएम मोदी के 64 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जबकि मोदी को इंस्टाग्राम पर 82.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, तो वहीं पीएम मोदी के फेसबुक पर 48 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

दूसरे नंबर पर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति

पीएम मोदी के बाद सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के मामले में दूसरे नंबर पर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो हैं। यू-ट्यूब चैनल पर इनके 64 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। तो वहीं तीसरे नंबर पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की आते हैं, उनके 11 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। चौथे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं। बता दें कि, यू-ट्यूब चैनल पर जो बाइडेन के 7,94,000 सब्सक्राइबर्स हैं।

Related post

पहली बार पाकिस्तान में किसी हिंदू महिला ने चुनाव के लिए भरा नामांकन, जानें कौन हैं सवेरा प्रकाश

पहली बार पाकिस्तान में किसी हिंदू महिला ने चुनाव…

अगले साल 2024 में पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में पहली बार कोई हिंदू महिला चुनाव लड़ेगी। चुनाव लड़ने के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *