- Blogख़बरें
- February 7, 2023
- No Comment
- 1 minute read
PM मोदी को लियोनेल मेस्सी की टीशर्ट गिफ्ट के तौर पर मिली, जानें क्यों है यह खास
अर्जेंटीना की एनर्जी कंपनी YPF के वर्तमान अध्यक्ष पाब्लो गोंजालेज ने पीएम मोदी को लियोनेल मेस्सी के नाम की जर्सी…
अर्जेंटीना की एनर्जी कंपनी YPF के वर्तमान अध्यक्ष पाब्लो गोंजालेज ने पीएम मोदी को लियोनेल मेस्सी के नाम की जर्सी उपहार के तौर पर भेंट की है। जर्सी पर दिग्गज कप्तान लियोनेल मेस्सी के नाम के साथ ही साथ उनके आईकॉनिक नंबर 10 भी लिखा है। बता दें, अर्जेंटीना ने पिछले साल दिसंबर में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व कप जीत लिया था। इसमें दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप में सात गोल दागे थे।
बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते सोमवार (6 फरवरी) को कर्नाटक के बेंगलुरु में ‘इंडिया एनर्जी वीक 2023’ का उद्घाटन किया था। इस मौके पर प्रधानमंत्री को यह खास उपहार मिला है। बेंगलुरु में ‘इंडिया एनर्जी वीक 2023’ का खास उद्देश्य ऊर्जा परिवर्तन महाशक्ति के तौर पर भारत की बढ़ती शक्ति का प्रदर्शन करना है। इस कार्यक्रम में 30 से ज्यादा मंत्रियों ने हिस्सा लिया है। इस समारोह का 8 फरवरी को समापन होगा।
फुटबॉल खिलाड़ियों में मेस्सी की गिनती एक महान फुटबॉल खिलाड़ी के रूप होती है। मेस्सी ने पिछले साल दिसंबर में अर्जेंटीना को विश्वकप का खिताब दिलाया था। अर्जेंटीना की जीत होने के बाद देश के प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए टीम को बधाई दी थी। उन्होंने विश्व कप फाइनल के बाद ट्वीट किया था- ये सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के तौर पर याद रखा जाएगा। फीफा वर्ल्ड चैंपियन पर अर्जेंटीना को बेहद बधाई। उन्होंने वाकई टूर्नामेंट के जरिए उम्दा प्रदर्शन किया है। अर्जेंटीना और मेस्सी को चाहने वाले भारत में लाखों की तादात में है।
4-2 की पेनल्टी शूटआउट से दिलाई थी जीत
लियोनेल मेस्सी और अर्जेंटीना ने पिछले साल दिसंबर में विश्व कप जीतने के लिए फ्रांस पर 4-2 की पेनल्टी शूटआउट से जीत अपने नाम दर्ज की थी। मेस्सी ने 2022 विश्व कप में सात गोल किए किए थे। खेल जगत के फैंस को पता होगा कि इन्होंने 1986 के बाद से अर्जेंटीना को अपना पहला वर्ल्ड कप दिलाया है। मैच में जीत हासिल करने के बाद 35 वर्षीय मेस्सी का कहना था कि अगर उन्हें माराडोना ने ट्रॉफी दी होती तो उन्हें ज्यादा अच्छा लगता।