PM मोदी के मंत्री के सामने शेफ ने पेश किया जल्दी बनने वाला ये खास आइटम

केंद्र सरकार कुछ समय से मोटे अनाज के इस्तेमाल करने पर काफी बल दे रही है और इसे वो हर…

mantriकेंद्र सरकार कुछ समय से मोटे अनाज के इस्तेमाल करने पर काफी बल दे रही है और इसे वो हर मंच पर बकायदा प्रमोट भी कर रही है। इसी दौरान सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बराड़ ने बार्नयार्ड बाजरा की खिचड़ी पकाई। उन्होंने बीते मंगलवार को बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह के समय एक कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के सामने ये खास खिचड़ी पेश की। रणवीर बराड़ ने इंडियन ऑयल के जरिए विकसित एक इनडोर सोलर कुकटॉप का इस्तेमाल करके ये खास खिचड़ी पकाई थी।

शेफ रणवीर बराड़ का कहना है कि ये एक बेहद आम गलतफहमी है कि बाजरा पकने में बेहद समय लेता है। बाजरे की खिचड़ी महज 7 मिनट में तैयार हो जाती है और जितना समय पास्ता को पकाने में लगता है उससे कहीं अधिक कम समय में ये तैयार हो जाती है। सोलर कुक-टॉप को भी हरी झंडी मिल गई है। उनका कहना था कि खिचड़ी के साथ ही अन्य डिशेज पकाने के लिए भी ये काफी शानदार है। बाजरे की खिचड़ी को जिसने भी चखा, सबने उसकी प्रशंसा की।

कोविड प्रतिबंधों के चलते संसद सदस्य नाखुश

mantri 1संसद भवन परिसर में कोविड-19 प्रतिबंधों के चलते कई संसद के सदस्य नाखुश है। उनका मानना है कि उनके निजी स्टाफ के कुछ सदस्य परिसर में प्रवेश करने के योग्य नहीं हैं। वहीं लोकसभा और राज्यसभा सचिववालयों ने भी परिसर में प्रवेश करने वाले मीडिया कर्मियों की संख्या में पहले की अपेक्षा पाबंदी लगा दी। जबकि दोनों सदनों के विजिटर्स गैलरी खुली है और वह लगभग भरी रहती है। सांसदों ने गिने-चुने प्रतिबंधों पर सवाल खड़े किए हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *