- ख़बरें
- June 12, 2023
- No Comment
- 1 minute read
वाराणसी के जी-20 सम्मेलन में आज पीएम मोदी करेंगे संबोधन
वाराणसी में चल रहे जी-20 समूह के सम्मेलन में आज पीएम मोदी संबोधन करेंगे। पीएम मोदी वीडियो के माध्यम से…
वाराणसी में चल रहे जी-20 समूह के सम्मेलन में आज पीएम मोदी संबोधन करेंगे। पीएम मोदी वीडियो के माध्यम से विकास मॉडल पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही तकनीकी और सांस्कृतिक विरासत के आदान-प्रदान पर भी जोर दिया जाएगा। जी-20 समूह के सम्मेलन के क्रम में आज हस्तकला संकुल में विकास मंत्रियों की बैठक होगी । यह बैठक विदेश मंत्री एस जयशंकर की अध्यक्षता में होगी।
बता दें कि दुनिया की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जी-20 देशों के मेहमान रविवार को ही काशी पहुंच चुके हैं। मेहमानों का स्वागत एयरपोर्ट से लेकर होटल तक भव्य तरीके से किया गया जिन्हें देखकर विदेशी मेहमान भी अभिभूत हो गए। मेहमानों ने विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की भव्यता भी देखी जिसे देखकर वह मंत्रमुग्ध थे।
जी-20 देशों की तीन दिवसीय बैठक रविवार शाम गाला डिनर के साथ शुरू हुई थी। यह बैठक 11 से 13 जून तक उत्तर प्रदेश में चलेगी।