- अंतरराष्ट्रीय
- September 9, 2023
- No Comment
- 1 minute read
पीएम मोदी का देश समेत दुनिया को सीधा संदेश, नेम प्लेट पर लिखा BHARAT, देखें Video
पीएम मोदी का देश समेत दुनिया को सीधा संदेश, नेम प्लेट पर लिखा BHARAT, देखें Video पिछले कई दिनों से…
पीएम मोदी का देश समेत दुनिया को सीधा संदेश, नेम प्लेट पर लिखा BHARAT, देखें Video
पिछले कई दिनों से हमारे देश के नाम को लेकर विवाद चल रहा है। सरकार देश का नाम भारत रखना चाहती है जबकि विपक्ष इसका कड़ा विरोध कर रहा है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में विपक्ष और दुनिया को कड़ा संदेश दिया है। अपने मजबूत व्यक्तित्व, कूटनीति और प्रभावी संदेश के लिए जाने जाने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक शिखर सम्मेलन के दौरान अपने सामने नेम प्लेट पर ‘भारत’ लिखा हुआ था।
जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के प्रतीकात्मक संदेश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे यह अटकलें भी तेज हो गई हैं कि इस महीने के अंत में संसद के एक विशेष सत्र का उद्देश्य देश का नाम बदलने के प्रयास को औपचारिक रूप देना है। यही कारण है कि डिनर इन्विटेशन में भी ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा हुआ था। इसके बाद से ही नाम बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं।
G20 शिखर सम्मेलन में की बड़ी पहल
विदेशी प्रतिनिधियों के लिए G20 ब्रोशर में भी भारत शब्द का उपयोग किया गया है। इसमें लिखा गया है- भारत, लोकतंत्र की जननी। भारत देश का आधिकारिक नाम है। इसका जिक्र संविधान के साथ-साथ 1946-48 की बहसों में भी है। इस मुद्दे पर विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर हमला बोला है। ‘इंडिया’ ब्लॉक के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी सरकार इतिहास से छेड़छाड़ कर रही है और देश को बांट रही है।
#WATCH | G 20 in India | President of the Union of Comoros and Chairperson of the African Union (AU), Azali Assoumani takes his seat as the Union becomes a permanent member of the G20. pic.twitter.com/Sm25SD80n9
— ANI (@ANI) September 9, 2023
#WATCH | G 20 in India | President of the Union of Comoros and Chairperson of the African Union (AU), Azali Assoumani takes his seat as the Union becomes a permanent member of the G20. pic.twitter.com/Sm25SD80n9
— ANI (@ANI) September 9, 2023