पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत, 224 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों के लिए- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर नगर निगम द्वारा खरगोन जिले के ग्राम समराज…

पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों के लिए- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर नगर निगम द्वारा खरगोन जिले के ग्राम समराज और आशुखेड़ी में स्थापित किए जा रहे 60 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास किया। वहीं उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर में आयोजित ‘मजदूरों का हित मजदूरों को समर्पित’ कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर में आयोजित ‘मजदूरों का हित मजदूरों को समर्पित’ कार्यक्रम को संबोधित करते कहा, “आज का ये कार्यक्रम हमारे श्रमिक भाई-बहनों की वर्षों की तपस्या और उनके कई वर्षों के सपनों और संकल्प परिणाम है। मुझे खुशी है कि आज अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती है, बीजेपी की ये नई सरकार और नए सीएम तथा प्रदेश में ये मेरा पहला सर्वाजनिक कार्यक्रम है और वो भी मेरे श्रमिक भाई-बहनों के लिए होना तथा ऐसे कार्यक्रम में मुझे आने का अवसर मिलना ये मेरे लिए संतोष का विषय है।”

MP के श्रमिकों का भविष्य उज्ज्वलः पीएम मोदी

PM मोदी ने कहा, “आज 224 करोड़ रुपए का चेक सौंपा गया है। आने वाले दिनों में ये राशि हमारे श्रमिकों तक पहुंचेगी। मैं जानता हूं कि आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब आपका भविष्य उज्ज्वल है। इंदौर के लोग 25 दिसंबर को श्रमिकों को न्याय मिलने के दिन के तौर पर याद रखेंगे।’

MP के साथ अटल जी का संबंध अच्छा थाः पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों के लिए- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब हुकुमचंद मिल के श्रमिकों के लिए पैकेज का ऐलान किया गया तो इंदौर में उत्सव का माहौल हो गया था। इस निर्णय ने हमारे श्रमिक भाई-बहनों में त्योहारों के उल्लास को और बढ़ा दिया है। आज का ये आयोजन इसलिए भी विशेष है क्योंकि आज अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, सुशासन दिवस है, मध्य प्रदेश के साथ अटल जी का संबंध हम सब जानते हैं।”

Related post

नई दिल्ली से यशोभूमि तक लगेंगे 21 मिनट में, पीएम मोदी 17 सितंबर को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली से यशोभूमि तक लगेंगे 21 मिनट में,…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक) के विस्तार का उद्घाटन करेंगे। इसके…
इंडिया से सावधान रहें, वे भारत को नष्ट करना चाहते हैं, विपक्षी गठबंधन पर पीएम मोदी का हमला

इंडिया से सावधान रहें, वे भारत को नष्ट करना…

पीएम मोदी ने कहा कि ये सनातन संस्कृति ही है जो संत रविदास, संत कबीरदास को संत शिरोमणि कहते हैं। पीएम…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर फहराया तिरंगा, कहा- 2047 में भारत विकसित हो जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर…

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *