राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘परिणीता’ के निर्देशक प्रदीप सरकार का निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

फिल्म अभिनेता और निर्माता सतीश कौशिक के निधन के गम से जहां बॉलीवुड और फैन्स उबर नहीं पाए, वहीं बॉलीवुड…

फिल्म अभिनेता और निर्माता सतीश कौशिक के निधन के गम से जहां बॉलीवुड और फैन्स उबर नहीं पाए, वहीं बॉलीवुड के एक और दिग्गज डायरेक्टर के निधन की खबर सामने आ रही है। बता दें कि ‘परिणीता’ और ‘मर्दानी’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले निर्देशक प्रदीप सरकार का निधन हो गया है। 68 वर्षीय प्रदीप ने 24 मार्च को तड़के साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली।

Pradip Sarkar
देर रात प्रदीप को अस्पताल ले जाया गया

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो डायलिसिस पर थे और उनका पोटैशियम लेवल बहुत तेजी से गिरा और इस वजह से उनकी हालत इस हद तक बिगड़ गई कि डॉक्टर उन्हें मैनेज नहीं कर पाए। तबीयत बिगड़ती देख प्रदीप सरकार को देर रात 3 बजे उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। प्रदीप के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार आज 24 मार्च को शाम 4 बजे होना है।

सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने निर्देशक के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए ट्वीट कर यह दुखद समाचार दिया। इसके साथ ही अभिनेता अजय देवगन ने भी निर्देशक के निधन पर शोक जताया है। इसी तरह मनोज बाजपेयी, हंसल मेहता ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बता दें, फिल्म परिणीता को नेशनल अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म ने कुल 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *