- ख़बरें
- January 10, 2023
- No Comment
- 1 minute read
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का तीसरा और अंतिम दिवस आज
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का तीसरा और अंतिम दिवस आज मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का…
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का तीसरा और अंतिम दिवस आज
मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आज तीसरा और अंतिम दिवस है। विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगो को इस सम्मेलन में शामिल होने का अवसर मिलता है। यह मंच आज इतना विशाल रूप ले चुका है कि देश की कई मुश्किल समस्याओं के हल के लिए उत्तम मार्ग बनता जा रहा है।
जाने क्या है ?
यह सम्मेलन भारत सरकार का एक एक प्रमुख कार्यक्रम बन गया है। यह विदेश में रहने वाले भारतीयो के साथ जुड़ने और प्रवासी भारतीयों को एक- दूसरे के साथ बातचीत करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। केवल इतना ही नही इस सम्मेलन के जरिए विदेश में रहने वाले भारतीयों के साथ देश की कई समस्याओं को हल करने में सरकार की मदद करने को कहा जाता है । इतना ही नहीं भारत में निवेश के लिए भी इन्हे प्रोत्साहित किया जाएगा। गौरतलब है कि 17 वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन मध्यप्रदेश के इंदौर में 8 से 10 जनवरी 2023 तक आयोजित किया गया।
आइए जाने इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई
इसकी शुरुआत सन् 1915 में हुई थी जब महात्मा गांधी अफ्रिका से वापस आए और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन मे अहम भूमिका निभाई। उन्ही की इस भूमिका को याद करते हुए यह सम्मेलन 9 जनवरी को आयोजित किया जाता है। यह कार्यक्रम पहली बार 2003 में आयोजित किया गया था । यह सम्मेलन भारतीय उद्योग परिसंघ और अन्य संगठनो के साथ साझेदारी में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है।
क्यों यह भारत के लिए महत्वपूर्ण है
भारतीय अर्थव्यव्स्था के विकास को मद्देनजर रखते हुए प्रवासी भारतीयों का योगदान अभूतपूर्व है।क्यु यह भारत के लिए महत्वपूर्ण है
भारतीय अर्थव्यव्स्था के विकास को मद्देनजर रखते हुए प्रवासी भारतीयों का योगदान अभूतपूर्व है।
यह सम्मेलन भारत की प्रगति और विकास को विश्व समक्ष प्रदर्शित करने का एक अवसर है। विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए भारत में निवेश करने , काम करने और अध्ययन करने के अवसरों को उजागर करने का एक प्रयास है।
चार वर्ष के बाद हो रहा इस सम्मेलन का विषय “Diaspora: reliable partners for india’s progress in amrit kaal” है। आज इस सम्मेलन का तीसरा और अंतिम दिवस है। इस सम्मेलन के अंतिम दिवस में चौथा और पांचवा सत्र होगा । चौथा सत्र केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में “भारतीय कार्यबल की वैश्विक गतिशीलता को सक्षम करना-भारतीय डायस्पोरा की भूमिका विजन @2047″ पर होगा। जबकि पांचवा सत्र केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में ” राष्ट्र निर्माण के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण की दिशा में प्रवासी उद्यमियों की क्षमता का दोहन” विषय पर होगा। इसके अलावा आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार-2023 भी प्रदान किए जाएंगे।