‘इंडिया’ से ‘भारत’ करने के विवाद पर बोले राघव चड्ढा- हम विपक्षी गठबंधन का नाम ‘भारत’ करने पर विचार कर सकते हैं

जी-20 के लिए रात्रिभोज निमंत्रण पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखे जाने के बाद ‘इंडिया’ या ‘भारत’ नाम के विवाद पर…

'इंडिया' से 'भारत' करने के विवाद पर बोले राघव चड्ढा

जी-20 के लिए रात्रिभोज निमंत्रण पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखे जाने के बाद ‘इंडिया’ या ‘भारत’ नाम के विवाद पर आम आदमी पार्टी के नेता और निलंबित राज्यसभा के सांसद राघव चड्ढा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी के साथ राघव चड्ढा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि हम विपक्षी गठबंधन का नाम बदलकर भारत करने पर विचार करेंगे।

राघव चड्ढा ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा कि हम अगली बैठक में अपने गठबंधन का नाम बदलकर ‘भारत’ करने पर विचार करेंगे। इस बीच राघव चड्ढा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब बीजेपी को देश के लिए कोई और नया नाम सोचना शुरू कर देना चाहिए। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सवाल किया कि अगर हम अपने गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ से बदलकर ‘भारत’ रख लें तो क्या भारतीय जनता पार्टी देश का नाम ‘भारत’ से बदलकर कुछ और रखेगी क्या??

देश किसी पार्टी की निजी संपत्ति नहीं

इससे पहले राघव चड्ढा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि हो सकता है यह भारतीय जनता पार्टी का निजी मत है लेकिन देश किसी पार्टी की निजी संपत्ति नहीं है। उन्होंने इसे बीजेपी का विरोधी दलों को चिढ़ाने वाला फैसला करार देते हुए कहा था कि ऐसा कैसे हो सकता है। इसके बाद राघव चड्ढा ने कहा था कि बीजेपी ‘इंडिया’ नाम को कैसे खत्म कर सकती है? देश किसी पार्टी का निजी मामला नहीं है। यह 135 करोड़ भारत की जनता का मामला है। राघव चड्ढा ने कहा कि देश की राष्ट्रीय पहचान बीजेपी की निजी संपत्ति नहीं है, जिसे बीजेपी अपनी मर्जी से बदल दे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *