मानहानि केस में राहुल गांधी को हुई दो साल की सजा, जमानत पर हुए रिहा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की ‘मोदी सरनेम’ वाली टिप्पणी के मामले में सूरत की सेशन्स अदालत…

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की ‘मोदी सरनेम’ वाली टिप्पणी के मामले में सूरत की सेशन्स अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है। मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दोषी करार दिया गया है और उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई है। राहुल गांधी फिलहाल जमानत पर बाहर आ गए हैं। वह गुरुवार को कोर्ट में मौजूद थे। गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक में अपने भाषण में कहा था, ‘सारे चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों?’

gujarat-high-court-refuses-to-stay-rahul-gandhis-sentence-now-supreme-court-is-the-only-option

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 504 के तहत राहुल गांधी को दोषी करार दिया गया है और दो साल की कैद की सजा सुनाई गई है। हालांकि उन्हें जमानत पर रिहा किया गया है। अब वे निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में जाएंगे। वहीं, जनप्रतिनिधि कानून यह कहता है कि अगर किसी संसद सदस्य को दो साल की सजा काटनी पड़ती है तो उनकी सदस्यता खत्म हो सकती है। हालांकि राहुल गांधी के पास ऊपरी अदालत में जाने का समय मिलेगा। बता दें, राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं।

सुनवाई बीते शुक्रवार को हुई थी

गुजरात मोढ वणिक समाज के नेता, भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणियों से पूरे मोदी समुदाय की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। उसकी शिकायत पर सूरत शहर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एचएच वरमानी की अदालत में लंबी सुनवाई हुई। पिछले शुक्रवार को इस मामले में अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने संभावित फैसले के लिए 23 मार्च की तारीख तय की थी।

राहुल गांधी के खिलाफ क्या था मामला?

2019 लोकसभा चुनाव के दौरान की यह घटना है, जिसमें राहुल गांधी कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे थे। चुनावी सभा में राहुल गांधी ने मोदी के सरनेम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। राहुल गांधी ने नीरव मोदी और ललित मोदी का जिक्र करते हुए कहा था कि हर चोर का सरनेम ‘मोदी’ क्यों होता है? इस भाषण के बाद सूरत पश्चिम के विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। पूर्णेश मोदी ने सूरत में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दायर करते हुए कहा कि इससे समाज की भावनाएं आहत हुई है।

Related post

केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में आज से होगी चर्चा, शुरूआत कर सकते हैं राहुल गांधी

केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में आज…

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर आज से…
मोदी सरनेम मानहानि मामले में आज राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

मोदी सरनेम मानहानि मामले में आज राहुल गांधी की…

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी ने सजा पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। राहुल गांधी…
मोदी सरनेम मानहानि केसः राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 4 अगस्त को

मोदी सरनेम मानहानि केसः राहुल गांधी की याचिका पर…

मोदी सरनेम मानहानि मामले में गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के विरुद्ध आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रिम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *