राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म, सूरत कोर्ट के फैसले के बाद लगा सबसे बड़ा झटका

राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। यह फैसला सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के…

राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। यह फैसला सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद लिया गया। कांग्रेस पार्टी के वायनाड से सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आज उनके राजनीतिक जीवन का सबसे बड़ा झटका लगा है। लोकसभा सचिवालय द्वारा एक अधिसूचना जारी कर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। गुरुवार 23 मार्च को सूरत की एक अदालत ने मोदी के उपनाम पर एक विवादित बयान को लेकर मानहानि के मामले में उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई। साथ ही 15 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया था। नियम के मुताबिक राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता दो साल की जेल की सजा के कारण ही गई है।

वहीं, इस मामले पर कांग्रेस के कई नेताओं की टिप्पणी भी आई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह फैसला लोकतंत्र की आवाज को दबाने की साजिश है। राहुल गांधी देश के सामने सच्चाई रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सवाल उठाते रहेंगे। वह इन फैसलों से चुप रहनेवाले नहीं हैं। वहीं, केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को भी दबाना चाह रही है। वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि सरकार का यह तानाशाही रवैया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार का यह तानाशाही फैसला है। वह विपक्ष को दबाना चाहती है।

Rahul Gandhi discarded from lok sabha
Rahul Gandhi membership ends
राहुल गांधी के खिलाफ क्या था मामला?

मामला 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान की है। राहुल गांधी कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे थे। चुनावी सभा में राहुल गांधी ने मोदी के सरनेम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। राहुल गांधी ने नीरव मोदी और ललित मोदी का जिक्र करते हुए कहा था कि सारे चोर मोदी ही क्यों होते हैं? इस भाषण के बाद सूरत पश्चिम के विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने सूरत में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दायर करते हुए कहा कि इससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। गुरुवार को अंतिम बहस के बाद सूरत सेशंस कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई।

Related post

केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में आज से होगी चर्चा, शुरूआत कर सकते हैं राहुल गांधी

केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में आज…

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर आज से…
मोदी सरनेम मानहानि मामले में आज राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

मोदी सरनेम मानहानि मामले में आज राहुल गांधी की…

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी ने सजा पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। राहुल गांधी…
मोदी सरनेम मानहानि केसः राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 4 अगस्त को

मोदी सरनेम मानहानि केसः राहुल गांधी की याचिका पर…

मोदी सरनेम मानहानि मामले में गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के विरुद्ध आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रिम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *