महाराष्ट्र के नागपुर में बारिश ने दिखाया विनाशकारी रूप, एक महिला सहित चार लोगों की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बारिश के कारण अंबाझरी झील भर गई है, जिसके कारण आसपास के निचले क्षेत्र एवं…

नागपुर में बारिश

महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बारिश के कारण अंबाझरी झील भर गई है, जिसके कारण आसपास के निचले क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्र भी बहुत प्रभावित हुए हैं। बारिश के बाद बाढ़ की वजह से 53 वर्षीय महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार रात से ही हो रही बारिश ने नागपुर के लोगों का जनजीवन ठप कर दिया है। सिर्फ 4 घंटे में 100 मिलीमीटर बारिश हुई।

शहर के कई रिहाइशी इलाकों में पानी भर गया। अगले कुछ समय के लिए नागपुर एवं आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही सभी स्कूल और कॉलेजो में छुट्टी का ऐलान किया है। गौरतलब है कि नागपुर में भारी बारिश के बाद बाढ़ के कारण 53 वर्षीय महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई। शनिवार को पुलिस ने यह जानकारी दी

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे नागपुर

भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर में है। उपमुख्यमंत्री बारिश के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित अंबाझरी झील इलाके का दौरा कर रहे है। लेकिन इस बार लोगों ने उपमुख्यमंत्री को इलाके को बाहर से देखने की जगह लोगों के घरों में आकर देखने की मांग की। लोगों की इस मांग पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कुछ लोगों के घरों में गए और नुकसान का जायजा लिया।

मृतक के परिजन को मुआवजा देने की घोषणा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये तक का मुआवजा देने की घोषणा की। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सुरेंद्रनगर निवासी संध्या धोरे (53) एवं उनकी मां सयाबाई धोरे (72) के घर में बाढ़ का पानी घुस गया। हालांकि इस दौरान मौजूद अन्य रिश्तेदार घर से निकल गए लेकिन संध्या धोरे चलने- फिरने में असमर्थ होने के कारण घर में ही रह गई । इसके अलावा रित्तिखादान में 70 वर्षीय मीराबाई कप्पूस्वामी के कमरे में भी बाढ़ का पानी घुस गया था और उनकी मौत हो गई। इसके अलावा पंचशील चौराहे के पास के नाले से अज्ञात शव भी मिला है। जबकि चौथा शव संजय शंकर गाडेगांवकर (52) का है जो कि अयोध्या नगर के रहने वाले चाय विक्रेता थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *