हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, 800 रोड बंद, पुल बह गए पानी में, 8 लोगों ने गवाई जान

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर पिछले 48 घंटों से देखने को मिल रहा है। व्यास नदी ने रौद्र रूप…

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर पिछले 48 घंटों से देखने को मिल रहा है। व्यास नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है जिसकी वजह से बाढ़ जैसी स्थिति का निर्माण हुआ है। पिछले 24 घंटे में हिमाचल में बारिश की वजह से 8 लोगों ने जान गवाई है। जिसमें से छह लोगों की मौत शिमला जिले में दर्ज की गई है।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड भी हुआ है जिसकी वजह से 9 लोग घायल हैं और 3 लापता है। भारी बारिश की वजह से यहां पर 6 से ज्यादा पुल पानी में बह गए हैं। इसके अलावा nh4 सहित 800 रोड बंद है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है जिसकी वजह से हिमाचल की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में 11 जुलाई तक अवकाश घोषित किया है।

रविवार को हिमाचल में भारी बारिश हुई जिसकी वजह से मंडी और कुल्लू में तबाही का आलम देखने को मिला। मंडी जिले में कुल 4 पुल पानी में बह गए। भारी बारिश के साथ डैम के दरवाजे भी खोले गए हैं जिसकी वजह से बाजारों में भी पानी घुस गया।

कसोल में भी तबाही का मंजर देखने को मिला यहां पर बारिश की वजह से नदियों का पानी उफान पर था और जिसकी वजह से पार्किंग में खड़ी कार भी पार्वती नदी में बह गई।

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश शुरू है जिसकी वजह से 800 से ज्यादा सड़के आवाजाही के लिए बंद है। कुल्लू से लेकर मनाली हाईवे तक सब कुछ बंद कर दिया गया है। तेज बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में कई जगह पर लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है।

Related post

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 50 से ज्यादा लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 50…

हिमाचल प्रदेश में भीषण बारिश और भूस्खलन की वजह से तबाही का मंजर देखने को मिला। बारिश की वजह से अब…
उत्तरकाशी में भारी बारिश से यातायात बाधित, 40 गांवों में बिजली आपूर्ति प्रभावित, 50 से ज्यादा इमारतें क्षतिग्रस्त

उत्तरकाशी में भारी बारिश से यातायात बाधित, 40 गांवों…

देशभर में बारिश की आफत ने कहर बरपाया है। गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्य जलमग्न हो गए हैं। उधर, उत्तराखंड में…
महाराष्ट्र, हिमाचल, उत्तराखंड में 25 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

महाराष्ट्र, हिमाचल, उत्तराखंड में 25 जुलाई तक भारी बारिश…

देशभर में भारी बारिश देखने को मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल समेत कई राज्यों में मूसलाधार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *