इस दिन होगी राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, राज्य सरकार ने तारीख की दी जानकारी

अयोध्या में भव्य राम मंदिर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ज्ञात हो कि वर्तमान में मंदिर निर्माण…

अयोध्या में भव्य राम मंदिर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ज्ञात हो कि वर्तमान में मंदिर निर्माण का कार्य दिन-रात तेज गति से चल रहा है। मंदिर का पहला फ्लोर इसी साल अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस तरफ अब गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति के अभिषेक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वर्षों से रामलला के दर्शन के लिए तरस रहे भक्तों की इच्छा पूरी होने वाली है। योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि अगले साल 22 जनवरी को गर्भगृह में भगवान रामलला का अभिषेक होगा, जिसके बाद श्रद्धालु मंदिर में पूजा कर सकेंगे।

Ramlala's life will be consecrated on this day in the sanctum sanctorum of Ram temple

सुरेश खन्ना ने कहा कि 22 जनवरी को गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जय श्री राम। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम मंदिर में भगवान राम की पुरानी और नई दोनों तरह की मूर्तियां लगाई जाएंगी। अगले साल 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भगृह में पूरे विधि-विधान और पूजा-अर्चना के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके बाद राम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा और श्रद्धालु यहां भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे।

अक्टूबर तक पहला फ्लोर बनकर तैयार होगा

इन दिनों राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उसके बाद गर्भगृह की आकृति भी देखने को मिल रही है। गर्भगृह के लिए पिलर का काम पूरा हो चुका है और अब छत की ढलाई का काम शुरू हो गया है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, गर्भगृह का निर्माण पूरा करने का समय सितंबर तक निर्धारित किया गया है, जबकि अक्टूबर माह तक मंदिर का पहला तल बनकर तैयार हो जाएगा। पहली मंजिल पर राम दरबार होगा, जबकि दूसरी मंजिल खाली रहेगी। इसे मंदिर की ऊंचाई बढ़ाने के लिए तैयार किया जाएगा।

मूर्ति के लिए कई जगहों से पत्थर लाए गए

गौरतलब हो कि रामलला की मूर्ति के लिए कई जगहों से पत्थर लाए गए हैं। इसमें नेपाल में गंडक नदी से लाए गए शालिग्राम पत्थर शामिल हैं। मंदिर में जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, वह भगवान राम के बचपन की होगी। यह मूर्ति प्राचीन शास्त्रों में बताई गई तर्ज पर बनेगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *